UP Election 2022: शनिवार शाम थम जाएगा आखिरी चरण का प्रचार, 54 विधानसभा सीटों पर होगा चुनाव

punjabkesari.in Friday, Mar 04, 2022 - 07:59 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में नौ जिलों की 54 विधानसभा सीटों के लिये चुनाव प्रचार शनिवार शाम थम जायेगा।  मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने शुक्रवार को बताया कि सातवें चरण के निर्वाचन के लिये तीन विधान सभा सीटों चकिया (सु),राबट्र्सगंज और दुद्धी (सु) के लिए चुनाव प्रचार शनिवार शाम चार बजे थम जायेगा जबकि अन्य 51 सीटों पर कल शाम छह बजे के बाद प्रचार-प्रसार पर रोक लग जायेगी।   इन सभी सीटों पर सात मार्च को सुबह सात बजे से वोट डाले जायेंगे। चकिया (सु), राबट्र्सगंज और दुद्धी (सु) सीट पर शाम चार बजे तक मतदान होगा जबकि अन्य 51 सीटों पर मतदान छह बजे तक जारी रहेगा। सातवें चरण में नौ जिलों में आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही एवं सोनभद्र के विधान सभा क्षेत्रों में मतदान होगा। 

 वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके सहयोगी दलों ने सातवें चरण की 54 सीटों में से 36 पर जीत हासिल की थी जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) ने 11 और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने छह सीटों पर जीत का सेहरा बांधा था। वर्ष 2017 में भाजपा की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) मौजूदा चुनाव में सपा गठबंधन का हिस्सा है। गाजीपुर और मऊ में खासा जनाधार रखने वाली सुभासपा की प्रतिष्ठा का इम्तिहान इसी चरण में होगा वहीं मिर्जापुर में अपना दल एस तो जौनपुर और आजमगढ़ में सपा को उम्मीदों में खरा उतरना होगा 

शुक्ला ने बताया कि मतदान के लिये सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गयी है और पोलिंग पाटिर्यां रविवार को अपने निर्धारित गंतव्य तक पहुंच जायेंगी। सातवें चरण में अतरौलिया,गोपालपुर,सगड़ी,मुबारकपुर,आज़मगढ़,निज़ामाबाद,फूलपुर-पवई,दीदारगंज,लालगंज(सु),मेहनगर(सु),मधुबन,घोसी,मुहम्मदाबाद,

गोहना(सु),मऊ,बदलापुर,शाहगंज,जौनपुर,मल्हनी,मुंगराबादशाहपुर,मछलीशहर(सु),मड़ियाहू,जफराबाद,केराकत(सु),जखनियां(सु),सैदपुर(सु), गाजीपुर,जंगीपुर,जहूराबाद,मोहम्मदाबाद,जमानिया,मुगलसराय,सकलडीहा,सैयदराजा,चकिया(सु),पिण्ड्रा,अजगरा(सु),शिवपुर,रोहनिया,वाराणसीउत्तर,वाराणसीदक्षिण,वाराणसी कैन्टोनमेंट,सेवापुरी,भदोही,ज्ञानपुर,औराई (सु), छानबे (सु), मिर्जापुर,मझवां,चुनार,मड़िहान,घोरावल,राबटर्सगंज,ओबरा (सु) एवं दुद्धी (सु) विधान सभा सीट शामिल हैं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static