तीर्थयात्रियों से भरी बोलेरो कार की ट्रक से हुई टक्कर, 5 की मौके पर मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jan 05, 2021 - 01:20 PM (IST)

हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस में राजस्थान के अलवर से सोरों जा रही तीर्थयात्रियों से भरी बोलेरो कार को कासगंज रोड पर नगला जलाल बिजलीघर के सामने ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे उसमें सवार 5 लोगों की मौत हो गई तथा 4 गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि टक्कर कल देर रात हुई। राजस्थान के अलवर के रहने वाले 9 लोग गंगा स्नान के लिए सोरों आ रहे थे। देर रात कासगंज की तरफ से आ रहा सब्जी भरा ट्रक कार पर चढ़ गया जिससे 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में 10 वर्षीय बालिका और 5 वर्ष का बालक भी है। 4 लोग घायल हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है। मृतकों में एक की पहचान राम निवास मीणा के रूप में हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Related News

static