Accident: चलते ट्रक में घुसी कार, 4 गारमेंट्स कारोबारियों की मौत...हरिद्वार जा रहे थे सभी लोग

punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2024 - 11:39 AM (IST)

मुजफ्फरनगर:  दिल्ली-देहरादून हाइवे पर गुरुवार की दर्दनाक हादसा हुआ है। दरअसल, तेज रफ्तार कार ट्रक में पीछे से भिड़, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। मिल रही जानकारी के अनुसार, चारों अलीगढ़ जिले के रहने वाले थे। इस हादसे में 3 लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। 

बता दें कि यह हादसा  नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में हुआ। पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर चौकी प्रभारी मोहित कुमार ने बताया- गारमेंट्स का कारोबार करने वाले अलीगढ़ निवासी तीन गाड़ियों में सवार होकर हरिद्वार जा रहे थे। उन्होंने बताया कि सबसे आगे अर्टिगा कार चल रही थी। गुरुवार सुबह करीब 4:30 बजे दिल्ली-देहरादून हाइवे पर अर्टिगा कार आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई।

इन चारों की हुई मौत 
हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार सभी सात लोग गंभीर घायल हो गए। जिनमें चार लोगों रतन (45), भोला (31), जुगल (30)और राहुल (26) की मौत हो गई। मरने वाले सभी लोग गोंडा, थाना गोंडा जनपद अलीगढ़ के रहने वाले थे।

वहीं, इस घटना में  गंभीर रूप से घायल मनोज पुत्र रामजीलाल निवासी गोंडा, थाना गोंडा जनपद अलीगढ़ और राजू पुत्र अज्ञात निवासी खैर, थाना खैर, अलीगढ़ हायर सेंटर मेरठ रेफर किया गया है, जबकि एक घायल का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static