आजम खान और जौहर यूनिवर्सिटी के दो कर्मियों पर केस दर्ज, जानिए पूरा मामला

punjabkesari.in Sunday, Jun 02, 2019 - 11:07 AM (IST)

रामपुरः केंद्र में दोबारा मोदी सरकार की एंट्री होते ही सपा नेता और रामपुर लोकसभा सीट से सांसद आजम खान की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। दरअसल, आजम खान और जौहर यूनिवर्सिटी के दो कर्मियों पर अजीमनगर थाने में केस दर्ज किया गया है।

आरोप है कि आजम खान ने कोसी नदी की जमीन पर कब्जा कर उसे यूनिवर्सिटी परिसर में शामिल कर लिया। जिलाधिकारी द्वारा कराई गई जांच में मामला सही पाया गया। जिसके बाद राजस्व विभाग की एक टीम यूनिवर्सिटी में पैमाइश करने पहुंची।

इस दौरान उन्हें पैमाइश नहीं करने दी गई। टीम ने अपनी रिपोर्ट डीएम को दी। डीएम के आदेश पर नायब तहसीलदार सदर केजी मिश्रा ने अजीमनगर थाने में तहरीर दी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static