शादी समारोह में लूटपाट: हमीरपुर में कोर्ट के आदेश पर थानेदार समेत 6 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा
punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 02:00 AM (IST)

Hamirpur News: उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के विवार क्षेत्र मे लूट की रिपोर्ट दर्ज न करने के आरोप में थानाध्यक्ष समेत छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश अदालत ने दिया है।
ममेरे भाई की बारात में लरौंद गांव गए युवक के साथ जयमाल के दौरान गांव के चार युवकों ने धक्का-मुक्की कर सोने की चेन और लॉकेट लूट लिया था। बिवांर थाना पुलिस द्वारा रिपोर्ट न दर्ज करने पर पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली। जिसके बाद विशेष न्यायाधीश (डकैती कोर्ट) अनिल कुमार खरवार ने लापरवाही में बिवांर थानाध्यक्ष, कुनेहटा चौकी इंचार्ज सहित छह के खिलाफ बुधवार को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।