कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ संभल में मुकदमा दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Sep 03, 2019 - 05:25 PM (IST)

संभलः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के एक बयान को लेकर उनके खिलाफ बीजेपी के एक स्थानीय नेता ने संभल में मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस ने बताया कि चंदौसी कोतवाली में बीजेपी के नगर महामंत्री सतीश अरोड़ा ने दिग्विजय के कथित बयान को लेकर उन पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एक मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक इस सिलसिले में जांच शुरू कर दी गई है।

गौरतलब है कि, दिग्विजय ने शनिवार को भिंड के एक कार्यक्रम में विवादास्पद बयान दिया था। दिग्विजय ने कथित तौर पर कहा था कि बीजेपी और बजरंग दल के लोग पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से पैसा लेते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static