जेल में बंद पूर्व विधायक शाहनवाज राणा की फिर बढ़ीं मुश्किलें, जेल में मोबाइल बरामद... पूछताछ पर जेलर से गाली-गलौज कर दी धमकी
punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 12:44 PM (IST)

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर की जेल में बंद पूर्व विधायक शाहनवाज राणा के खिलाफ जेलर से दुर्व्यवहार करने और मोबाइल फोन रखने के आरोप में नया मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
जेल में बंद पूर्व विधायक शाहनवाज राणा की फिर बढ़ीं मुश्किलें
मिली जानकारी के मुताबिक, थाना प्रभारी दिनेश चंद बघेल ने इस बात की पुष्टि की कि जेलर राजेश कुमार सिंह की शिकायत पर राणा के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि हमने बुधवार को जेलर राजेश कुमार सिंह की शिकायत पर पूर्व विधायक शाहनवाज राणा के खिलाफ दुर्व्यवहार करने और जेल में मोबाइल रखने के लिए मामला दर्ज किया है।
शाहनवाज राणा से जेल में मोबाइल बरामद, पूछताछ पर जेलर से की गाली-गलौज
शिकायत के मुताबिक, बुधवार को जांच के दौरान राणा के कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया और इस बारे में पूछताछ करने पर राणा ने कथित तौर पर जेलर से दुर्व्यवहार किया तथा धमकी दी। राणा को एक स्टील फैक्टरी में छापे के दौरान जीएसटी अधिकारियों के कार्य में बाधा पैदा करने के लिए 5 दिसंबर 2024 को गिरफ्तार किया गया था।