Prayagraj News: थाने में दलित युवक को पीटने का आरोप, दारोगा पर FIR दर्ज
punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2023 - 07:44 AM (IST)

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले के थाना में दलित समुदाय के एक युवक को पीटने के आरोप में सोरांव थाना के दरोगा सुनील कुमार के खिलाफ सोमवार को मामला दर्ज किया गया। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) शैलेंद्र परिहार ने बताया कि 19 सितंबर को रमा शंकर त्रिपाठी नाम के एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि मामले की जांच उप निरीक्षक सुनील कुमार कर रहे थे।
रविवार को युवक की तबीयत हो गई खराब
मिली जानकारी के मुताबिक, परिहार ने बताया कि जांच के दौरान सीडीआर (कॉल डिटेल रिपोर्ट) निकालने के बाद जांच अधिकारी ने मामले में धर्मेंद्र कुमार नाम के युवक को थाने में पूछताछ के लिए पिछले शनिवार को अपराह्न 12 बजे बुलाया था और शाम 7 बजे उसे छोड़ दिया गया था। परिहार ने बताया कि अगले दिन यानी रविवार को धर्मेंद्र की तबीयत खराब हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ग्रामीणों ने 4 घंटे तक किया चक्का जाम
उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र के परिजनों ने मांग की थी कि उसका चिकित्सकीय परीक्षण कराया जाए और दारोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। इससे पहले, ग्रामीणों ने आरोपी दारोगा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग को लेकर 4 घंटे तक चक्का जाम किया, लेकिन पुलिस अधिकारियों के समझाने पर प्रदर्शन खत्म कर दिया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Ravi Pradosh Vrat: रवि प्रदोष पर अवश्य करें ये काम, खुशियों से भर जाएगी तिजोरी

कलयुगी पत्नी की खौफनाक साजिश: अपने ही बॉयफ्रेंड से कराई पति की हत्या, पत्नी समेत 3 गिरफ्तार

Gita Jayanti ke Upay: श्रीकृष्ण का आशीर्वाद चाहते हैं तो गीता जयंती पर यह करना न भूलें

Margashirsha Amavasya: कब है मार्गशीर्ष अमावस्या, घर में सुख-शांति के लिए करें ये उपाय