खनन घोटाले में अखिलेश से पूछताछ कर सकती है CBI, विधि सलाहकार मनोज त्रिवेदी से किए सवाल

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2020 - 06:12 PM (IST)

हमीरपुरः हाईकोर्ट के आदेशों के मद्देनजर सीबीआई की टीम अवैध खनन घोटाले की जांच के लिए छापेमारी कर रही है। इसी कड़ी में जांच कर रही सीबीआई की टीम ने चौथे दिन पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के विधि सलाहकार रहे मनोज त्रिवेदी से मौदहा बांध के निरीक्षण भवन में डेढ़ घंटे तक पूछताछ की। कई दस्तावेजों पर उनसे हस्ताक्षर भी कराए।

सीबीआई ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संजय दीक्षित के पिता और दो चाचा समेत 6 और लोगों से भी पूछताछ की। सूत्रों का कहना है कि पूर्व विधि सलाहकार से पूछताछ के बाद अब सीबीआई अखिलेश यादव से भी पूछताछ कर सकती है। हाईकोर्ट के आदेश पर अगस्त 2016 से सीबीआई अवैध खनन की जांच कर रही है।

सीबीआई की एफआईआर में जिले की तत्कालीन डीएम रहीं बी चंद्रकला, खान अधिकारी मुईनुद्दीन, सपा एमएलसी रमेश मिश्रा, दिनेश मिश्रा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संजय दीक्षित, उनके पिता सत्यदेव दीक्षित, रिटायर्ड खनिज लिपिक रामआसरे प्रजापति व लोनिवि का रिटायर्ड बाबू रामऔतार समेत 11 लोग आरोपी हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static