हरदोई में युवक को गोली मारने के मामले का CCTV फुटेज वायरल, फायरिंग कर लोगों को दौड़ाते दिखे हमलावर

punjabkesari.in Sunday, Jul 06, 2025 - 02:04 AM (IST)

Hardoi News, (मनोज तिवारी): उत्तर प्रदेश के हरदोई में शहर से सटे कोतवाली देहात इलाके में एक युवक को गोली मारने के मामले का आज सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है जिसमें साफ देखा जा रहा है कुछ हमलावर जिनकी संख्या अधिक की है उनमें कुछ लोग फायरिंग करते हुए लोगों को दौड़ते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। इस फायरिंग में एक युवक को गोली लगी हुई थी जिसको ट्रामा सेंटर लखनऊ में इलाज के लिए भेजा गया था। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है लेकिन आज सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
PunjabKesari
वायरल सीसीटीवी फुटेज वीडियो कोतवाली देहात इलाके के महोलिया शिवपार में हुई गोली कांड का है। इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता कि कैसे कुछ हमलावर महोलिया शिवपार जाकर वहां खड़े युवाओँ को खदेड़ते हुए हवाई फायरिंग कर रहे है जिससे दहशत का माहौल बनाया जा सके। गुटवाजी में हुई इस वारदात में एक युवक के गोली लग गयी थी जिसे प्राथमिक उपचार के लिए जिला मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया था और उसके बाद बेहतर उपचार के लिए उसको मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर किया गया था। उसके बाद इस पूरे प्रकरण में तीन युवकों की गिरफ्तारी भी हुई है उन पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। अब इस घटना की वीडियो फुटेज वायरल हुआ है।
PunjabKesari
कोतवाली देहात इलाके के महोलिया शिवपार गांव में आज उस समय दहशत फैल गई जब अचानक लोगों को फायरिंग की आवाज सुनाई पड़ी। लोग मौके पर पहुंचे तो देखा शामिल नाम के एक युवक के सीने में गोली लगी हुई थी जो मौके पर घायल पड़ा था। दरअसल शामीन और शिवा के बीच में कुछ तकरार हुई थी जिसके बाद घटना हुई थी। अब आज सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच में तेजी पकड़ी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static