यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा को मिल सकता है 6 महीने के सेवा विस्तार, 31 तारीख को है रिटायरमेंट

punjabkesari.in Friday, Dec 30, 2022 - 04:03 PM (IST)

लखनऊ: यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा को 6 महीने के सेवा विस्तार मिल सकता है। बता दें कि पिछले साल 31 दिसम्बर 2021 को मिश्रा का रिटायरमेंट था, लेकिन एक साल का सेवा विस्तार देकर उन्हें यूपी का मुख्य सचिव बनाया था। अब 31 दिसम्बर 2022 को रिटायरमेंट है। 
PunjabKesari
1984 बैच के आईएएस अधिकारी दुर्गा शंकर मिश्रा की गिनती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भरोसेमंद अफसरों में होती है। दुर्गा शंकर मिश्रा 1984 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। इतना ही नहीं मिश्रा दिल्ली मेट्रो के चेयरमैन भी हैं। मिश्रा ने आईआईटी कानपुर से इंजीनियरिंग की। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न सिडनी से एमबीए किया है। इतना ही नहीं मिश्रा केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार में कई अहम पदों पर भी रहे हैं।
PunjabKesari
दुर्गा शंकर मिश्रा के पिता मदन मिश्र के तीन बेटे व चार बेटियां हैं। सबसे बड़े दुर्गा शंकर हैं। उनके छोटे भाई सत्यकाम आईआरएस अफसर हैं और वर्तमान में आयकर विभाग में प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त के पद पर नई दिल्ली में तैनात हैं। छोटे भाई विनय कुमार मिश्र पीसीएस हैं व सचिव के पद पर हैं। दुर्गा शंकर मिश्र के पिता का करीब दस साल पूर्व देहांत हो चुका है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static