प्रतापगढ़ में हुई घटना पर चंद्रशेखर ने जताया दुख, कहा- 'दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी और फांसी की सजा हो'
punjabkesari.in Saturday, Mar 29, 2025 - 11:26 AM (IST)

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र में हुई दलित युवती की हत्या मामले में भीम आर्मी चीफ और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या अत्यंत दुखद, शर्मनाक और दण्डनीय है।
'मेरी संवेदनाएं परिजनों के साथ है'
चंद्रशेखर आजाद ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ''उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के दुर्गागंज बाजार में दलित युवती कोमल सरोज की सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या अत्यंत दुखद, शर्मनाक और दण्डनीय है। मेरी संवेदनाएं परिजनों के साथ है, प्रकृति उन्हें इस असीम दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।
'यह केवल एक हत्या नहीं...'
चंद्रशेखर आजाद ने आगे कहा, ''कोमल सरोज अपने परिवार की एकमात्र कमाने वाली थी। पिता हैं नहीं, माँ विकलांग हैं और दो छोटी बहनें पूरी तरह मृतका पर निर्भर थीं। यह केवल एक हत्या नहीं, बल्कि एक दलित परिवार की रोजी-रोटी और भविष्य को कुचलने की साजिश है। यह प्रदेश में दलित बेटियों पर हो रहे हिंसक अत्याचारों, जातिवादी मानसिकता और दलित बच्चियों की असुरक्षा का संयुक्त प्रमाण हैं।''
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के दुर्गागंज बाजार में दलित युवती कोमल सरोज की सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या अत्यंत दुखद, शर्मनाक और दण्डनीय है।
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) March 28, 2025
मेरी संवेदनाएं परिजनों के साथ है,प्रकृति उन्हें इस असीम दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।
कोमल सरोज अपने… pic.twitter.com/dtU950uYyK
चंद्रशेखर ने यूपी सरकार से की ये मांग
चंद्रशेखर ने यूपी सरकार से मांग की है कि घटना के दोषियों को फांसी की सजा होनी चाहिए। उन्होंने एक्स पर लिखा, ''दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी और फांसी की सजा हो! SC/ST अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत कड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज हो! पीड़ित परिवार को सरकारी सुरक्षा और आर्थिक मदद दी जाए। मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई हो! उन्होंने कहा, भीम आर्मी ,आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) की प्रतापगढ़ की टीम मौका-ए-वारदात पर पीड़ित परिजनों के साथ है।