Etawah News: ऑनलाइन ट्रेडिंग से कर्ज में डूबे युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, होटल के कमरे में मिला शव
punjabkesari.in Tuesday, Mar 25, 2025 - 07:37 PM (IST)

Etawah News, (अरवीन): इटावा में कर्ज में डूबे एक युवक ने होटल के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा गया।
बंद कमरे में लटका मिला युवक का फांसी के फंदे पर शव
इटावा में फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत को कोकपुरा इलाके में वी एस होटल का है। यहां 29 साल के श्याम सुंदर ने होटल में कमरा किराए पर लिया और उसके बाद आज कमरे से बाहर नहीं निकला। जब कर्मचारी कमरे के पास पहुंचे और उन्होंने कैमरे को खोलने के लिए दरवाजा खटखटा है लेकिन श्याम सुंदर दरवाजा खोलने के लिए नहीं आया, फिर बाद में दूसरी चाबी से कर्मचारियों ने कमरे को खोला तो श्याम सुंदर का पंखे के सहारे फांसी के फंदे पर शव झूलता हुआ पाया गया।
काफी दिनों से परेशान चल रहा था मृतक
मृतक के भाई विनोद कुमार ने बताया कि मेरा भाई कल आगरा के लिए कहकर घर से निकला था और वापस अपने घर नहीं आया आज मोबाइल के जरिए पता चला कि हमारे भाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। हमारा भाई काफी दिनों से परेशान चल रहा था। अबकी बार उसने होली का त्यौहार भी अच्छे से नहीं मनाया। मेरे भाई के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं।
एसएसपी ने घटना के बारे में दी जानकारी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि मृतक इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत का रहने वाला था। श्यामसुंदर के पास एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें पता चला है कि वह ऑनलाइन ट्रेडिंग में रुपए लगाने का काम किया जाता था लेकिन वह रुपए लगाते लगाते कर्ज में डूब गया और उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल में पूरे मामले को गंभीरता के साथ लिया जा रहा है।