भीम आर्मी के चंद्रशेखर ने मायावती से बढ़ाया दोस्ती का हाथ, कहा- आओ BJP को हराने के लिए मिलकर करें काम

punjabkesari.in Wednesday, Nov 06, 2019 - 03:17 PM (IST)

लखनऊः भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद के बीएसपी सुप्रीमो के ताल्लुकात अच्छे नहीं हैं, लेकिन बावजूद इसके चंद्रशेखर अक्सर उन्हें ‘बुआ’ कहकर बुलाते रहे हैं। इस बीच चंद्रशेखर ने एक बार फिर माायवती की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया है। उन्होंने मायावती से कहा कि बीजेपी के खिलाफ लड़ने के लिए दोनों को साथ आना चाहिए।

चंद्रशेखर ने मायावती को खुला खत लिखा है, जिसमें उन्होंने लिखा ‘‘मेरा मानना ​​है कि देश की वर्तमान समस्याओं का हल सिर्फ बहुजन समाज के पास है। अगर यहां कोई समस्या है तो हमें इस पर ध्यान देना चाहिए। मेरा अनुरोध है कि हमें अपने सभी मतभेदों को एक तरफ रखकर विचार-विमर्श के लिए एक साथ बैठना चाहिए, क्योंकि बातचीत से ही नया रास्ता खुल सकता है। आप माननीय कांशीराम की टीम की कोर मेंबर हैं और आपका अनुभव हमारे लिए महत्वपूर्ण है। हमें उम्मीद है कि आप इस चर्चा में शामिल होंगी।’’

खत में चंद्रशेखर ने पूरे देश में बीजेपी की बढ़ती ताकत को माना है। उन्होंने कहा कि इसकी वजह से बीएसपी को नुकसान हुआ है। चंद्रशेखर ने लिखा, ‘‘2014 से 2019 के दौरान बीजेपी सिर्फ मजबूत हुई है। यहां तक कि बहुजन राजनीति के गढ़ उत्तर प्रदेश में भी बीजेपी की वापसी हो गई। यह बहुजन राजनीति का काफी कठिन दौर है। बीजेपी के कार्यकाल में बहुजन समुदाय पर अत्याचार हुए और उनके अधिकार छीन लिए गए। आरक्षण पर हमला हो रहा है।’’आगे लिखा कि चंद्रशेखर ने कहा, ‘‘यह ऐसा वक्त है, जब देश बहुजन समाज की तरफ काफी उम्मीद से देख रहा है, लेकिन राजनीतिक कारणों से बहुजन राजनीति खत्म हो रही है।’’








 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static