कभी बेचता था अंगूठी, अब 100 करोड़ का मालिक! छांगुर बाबा पर धर्मांतरण और मनी लॉन्ड्रिंग का शक, जांच में जुटी ATS-ED
punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 10:12 AM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश का रहने वाला जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा अब पूरे राज्य में चर्चा का विषय बना हुआ है। कुछ साल पहले तक जो सड़कों पर अंगूठी और नग बेचकर गुजारा करता था, वह आज 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति का मालिक बताया जा रहा है।
100 करोड़ से ज्यादा का लेन-देन
मिली जानकारी के मुताबिक, ATS (एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड) की जांच में पता चला है कि छांगुर बाबा और उससे जुड़ी फर्जी संस्थाओं के खातों में 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का लेन-देन हुआ है। इसकी विस्तृत रिपोर्ट ATS ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को सौंप दी है, जिससे अब मनी लॉन्ड्रिंग की जांच भी शुरू हो सकती है।
अवैध धर्मांतरण का भी आरोप
छांगुर बाबा को हाल ही में यूपी एटीएस ने अवैध धर्मांतरण का नेटवर्क चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पिछले 5-6 सालों में उसने मधपुर गांव में आलीशान कोठी बनाई, लग्जरी गाड़ियां खरीदीं और कई फर्जी संस्थाएं खड़ी कर लीं। उसकी कोठी ही पूरे नेटवर्क का मुख्य अड्डा थी, जहां से उसका काम चलता था।
14 मुख्य सहयोगियों की तलाश
ATS और STF की टीमें अब छांगुर बाबा के 14 मुख्य साथियों की तलाश में जुटी हैं। इनमें कथित पत्रकार और अन्य पहचान वाले लोग शामिल हैं महबूब, पिंकी हरिजन, हाजिरा शंकर, पैमैन रिजवी (कथित पत्रकार), सगीर। इनमें कई नाम आजमगढ़, औरैया, सिद्धार्थनगर जैसे जिलों से जुड़े हैं और इनके खिलाफ पहले से FIR दर्ज हैं।
कॉलेज खोलने की थी तैयारी
छांगुर बाबा ने मधपुर की कोठी के अंदर ही डिग्री कॉलेज खोलने की योजना बनाई थी। भवन निर्माण भी शुरू करवा दिया गया था, लेकिन अब गिरफ्तारी और जांच के चलते सारी योजनाएं रुक गई हैं।
50 बार इस्लामिक देशों की यात्रा
ADGP लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश के अनुसार, जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा अब तक 40-50 बार इस्लामिक देशों की यात्रा कर चुका है। उसने बलरामपुर में कई संपत्तियां भी खरीदी हैं। इसके अलावा, विदेशी फंडिंग खासकर खाड़ी देशों से आने की बात भी जांच में सामने आई है। फिलहाल इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और जांच जारी है। STF का मानना है कि इसका नेटवर्क देशभर में फैला हुआ है।