वाह रे यूपी पुलिस: जनता दर्शन में पहुंची महिला को बुरा- भला कहकर SP ने ऑफिस भगाया, न्याय के लिए पहुंची थी महिला

punjabkesari.in Tuesday, Feb 14, 2023 - 08:01 PM (IST)

अम्बेडकर नगर: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही प्रदेश में न्याय दिलाने की बात करें लेकिन जिनके ऊपर न्याय की जिम्मेदारी है अगर वहीं पीड़ित को भला बुरा कहे तो पीड़ित न्याय के लिए जाये तो जाये कहा। मुख्यमंत्री के सख्त आदेश के बावजूद भी कुछ अधिकारी उत्तर प्रदेश सरकार की किरकिरी कराने में कोई कसर नहीं छोड़ते है। ऐसा ही ताजा मामला अम्बेडकरनगर जिले से सामने आया है। जहां पर एक पीड़ित महिला न्याय के लिए एसपी ऑफिस पहुंची थी। पीड़ित की बात सुनने के बजाया उसे गली देकर एसपी ने भगा दिया।

PunjabKesari
दरअसल, महिला के पति की सात महीने पहले मौत हो गई थी। पीड़िता का आरोप है कि उनके पति की जहर पिला कर उनकी हत्या की गई।  इसे लेकर पुलिस ने  अकबरपुर कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज किया है। इसके बावजूद भी पुलिस अभी तक इस मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है। पीड़िता ने बताया कि बिसरा रिपोर्ट मांगने के लिए जनता दर्शन में महिला गई हुई थी। जब मिला ने एसपी से हत्यारो की गिरफ्तारी की और बिसरा रिपोर्ट की बात की तो भड़ग गए और उसे भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे।  अब बड़ा सवाल उठता है कि जिसके ऊपर न्याय की जिम्मेदारी है ऐसे लोगों पीड़ित के साथ ऐसा व्यवहार करेंगे तो पीड़ित को न्याय कहां मिलेगो। हालांकि इस मामले में पुलिस अधिकारियों की तरफ से कोई भी बयान जारी नहीं किया है। फिलहाल न्याय की उम्मीद लेकर आई महिला निराश होकर लौट गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static