Breaking News: चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से किया जाएगा सम्मानित, PM मोदी ने 2 और नामों का किया ऐलान
punjabkesari.in Friday, Feb 09, 2024 - 01:16 PM (IST)

लखनऊ: पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न का देने का ऐलान कर दिया गया है। PM नरेंद्र मोदी मोदी ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है। वहीं साथ ही एमएस स्वामीनाथन जी को और पीवी नरसिंह्मा राव को भी भारत रत्न देने की घोषणा की गई है।
प्रधान मंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा-
"यह बेहद खुशी की बात है कि भारत सरकार कृषि और किसानों के कल्याण में हमारे देश में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ. एमएस स्वामीनाथन जी को भारत रत्न से सम्मानित कर रही है। उन्होंने चुनौतीपूर्ण समय के दौरान भारत को कृषि में आत्मनिर्भरता हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और भारतीय कृषि को आधुनिक बनाने की दिशा में उत्कृष्ट प्रयास किए। हम एक अन्वेषक और संरक्षक के रूप में और कई छात्रों के बीच सीखने और अनुसंधान को प्रोत्साहित करने वाले उनके अमूल्य काम को भी पहचानते हैं। डॉ. स्वामीनाथन के दूरदर्शी नेतृत्व ने न केवल भारतीय कृषि को बदल दिया है बल्कि देश की खाद्य सुरक्षा और समृद्धि भी सुनिश्चित की है। वह ऐसे व्यक्ति थे जिन्हें मैं करीब से जानता था और मैं हमेशा उनकी अंतर्दृष्टि और इनपुट को महत्व देता था।"
It is a matter of immense joy that the Government of India is conferring the Bharat Ratna on Dr. MS Swaminathan Ji, in recognition of his monumental contributions to our nation in agriculture and farmers’ welfare. He played a pivotal role in helping India achieve self-reliance in… pic.twitter.com/OyxFxPeQjZ
— Narendra Modi (@narendramodi) February 9, 2024
दिल जीत लिया- जयंत चौधरी
पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न का देने का ऐलान होने के बाद राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने पीएम मोदी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि दिल जीत लिया।
दिल जीत लिया! #BharatRatna https://t.co/Ns0CraJ7yI
— Jayant Singh (@jayantrld) February 9, 2024