PM Modi को मिला Ethiopia का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, CM Yogi ने 'एक्स' पर की तारीफ, कहा- उनका नेतृत्व 'वसुधैव कुटुंबकम' की भावना में निहित....

punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 01:28 PM (IST)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान मिलने के बाद बुधवार को उनके नेतृत्व की सराहना की। आदित्यनाथ ने ‘एक्स' पर लिखा, "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में, भारत की आवाज, मूल्य और सभ्यतागत लोकाचार वैश्विक सम्मान अर्जित कर रहे हैं।” उन्होंने कहा, "इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान 'द ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया' मिलना भारत-इथियोपिया संबंधों को मजबूत बनाने में मोदी की राजनेता वाली सोच को दर्शाता है।” 

उन्होंने कहा कि इस सम्मान को भारत के 1.4 अरब देशवासियों को समर्पित करके प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर दिखाया है कि उनका नेतृत्व विनम्रता, सद्भाव और 'वसुधैव कुटुंबकम' की भावना में निहित है।” इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली ने मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी को इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान 'द ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया' प्रदान किया। अदीस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में आयोजित एक विशेष समारोह में मोदी को यह सम्मान दिया गया। 

यह भी पढ़ें : 'अधिकारी ने पापा को डाटा था', UP में एक और BLO की मौत, बेटी का छलका दर्द; ब्रेन हेमरेज ने छीनी जान, 9 दिनों तक वेंटीलेटर पर रहे, फिर भी बचाया नहीं जा सका 

गोंडा : उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के कटरा बाजार विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 336 पर तैनात एक बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) की लखनऊ में उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों और शिक्षक नेताओं ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उनके मुताबिक, मृत की पहचान नानबच्चा (57) के रूप में हुई और वह जिले के रुपईडीह विकासखंड के बनगाई स्थित अपने गांव के ही विद्यालय में शिक्षामित्र के रूप में कार्यरत थे। परिजनों ने बताया कि उन्हें ब्रेन हेमरेज के कारण नौ दिन पूर्व लखनऊ के केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था ... पढ़ें पूरी खबर....   

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static