कुंवारों की भावनाओं से खेलता था गिरोह: शादी का झांसा देकर 8 लड़कियां करती थीं ठगी...नेट से भेजती थीं फोटो, 40 की उम्र वाले टारगेट पर

punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2024 - 01:10 PM (IST)

झांसी ( शहजाद खान ): उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को गिरफ्तार किया है जो लोगों को नौकरी या पैसे का लालच देकर नहीं बल्कि उनकी वीरान जिंदगी में खुशियां भरने का वादा कर उन्हें अपना शिकार बनाते थे। दरअसल, इनके निशाने पर ज्यादातर अधेड़ उम्र के लोग होते थे जो अविवाहित थे। सुंदर लड़कियों से उनकी शादी कराने के सपने दिखाकर उनसे मोटे पैसे ऐंठने का काम किया जाता था। पुलिस ने इस गिरोह के 8 सक्रिय लड़कियों को गिरफ्तार किया है जो बड़े ही शातिराना अंदाज से इस ठगी के कारोबार का संचालन करती थी। 
PunjabKesari
यह गिरोह अविवाहित पुरूष को झांसे में लेती थी और उनके पसंद की लड़कियों की फोटो दिखाया जाता था। हैरान करने वाली बात यह थी वे जिनका फोटो दिखाती थीं उस लड़की वो खुद नहीं जानती थी क्योंकि उनके एलबम में रखी सभी फोटो इंटरनेट से ली गई थी। इनकी ठगी का शिकार वकील, किसान से लेकर अन्य लोग हुए हैं। एक पीड़ित वकील मनोज कुमार गौतम ललितपुर पुलिस के पास पहुंच गया। पुलिस ने केस दर्ज कर झांसी में छापा मारकर 8 युवतियों को अरेस्ट किया था। इसमें 6 झांसी और दो ललितपुर की रहने वाली हैं।
PunjabKesari
एलबम से साथ 18 रजिस्टर बरामद
बता दें कि पुलिस को गिरफ्तार किए गए लड़कियों के पास से फोटो वाला एलबम के साथ-साथ 18 मोटे-मोटे रजिस्टर भी बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि यह वे रजिस्टर है जिनमें पूरा हिसाब रखा जाता था। किस नंबर पर बात हुई और बात कहां तक पहुंची। यहां तक यह भी हिसाब होता था कि उससे कितने रुपए ऐंठे गए। पुलिस को लगभग 300 लोगों को ठगी का शिकार बनाने के सबूत मिले हैं।
PunjabKesari

बरामदगी का विवरण-
1.    11  अदद मोबाइल  फोन  की पैड , 
2.    09  अदद एन्ड्राएड अदद सिम कार्ड न्यू
3.    01 अदद कम्प्यूटर  
4.    18 लेखजोखा रजिस्टर
5.    खाते  में 1 लाख रुपये सीज कराये गये ।

गिरफ्तार अभियुक्तागण का नाम –
 1- आरती शाक्यावार पत्नी अरूण शाक्यवार उम्र करीब 35 वर्ष 
2- विभा यादव पुत्री राजकुमार यादव उम्र करीब 20 वर्ष 
3- वैशाली देशाई पुत्री अशोक कुमार देशाई उम्र करीब 20 वर्ष 
4- अनामिका राजपूत पुत्री संतोष कुमार राजपूत उम्र करीब 19 वर्ष 
5- नैना देसाई पुत्री अशोक उम्र करीब 25 वर्ष  
6- पलक अहिरवार पुत्री जितेन्द्र अहिरवार उम्र करीब 19 वर्ष 
7-प्रीती पत्नी राजकुमार प्रजापति उम्र करीब 20 वर्ष 
8- संजना झा पुत्री प्रमोद झा उम्र करीब 21 वर्ष 

अभियुक्ता आरती शाक्यावार ने पूछने पर बताया कि हम लोगों के स्टाफ में  08 लडकिया हैं, जिनमे से मैं और विभा हेड हैं । बाकी 06 लड़कियों को मासिक वेतन पर काल करने के लिए रखे हुए है । साहब मेरे द्वारा फर्जी अटल सेवा संस्था के नाम पर विवाह पंजीकरण के नाम से वर वधू के रिश्ते कराने का काम किया जाता हैं। जिसमें हम लोग समाज साथी एप से विवाह हेतु वर वधू का डेटा लेकर उन्हे फोन किया  करते थे ज्यादातर हम लोग लड़कों को शादी के लिए फोन किया करते थे जिसमें हम लोग अलग-अलग वेबसाइट से आनलाइन मौजूद लड़कियों की फोटो डाउनलोड करके लड़कों को फोटो भेजते थे। फोटो पसन्द आने पर लडंकों को रजिस्ट्रेशन व लेट फीस के नाम पर पेमेन्ट प्राप्त करते थे फिर उनका नम्बर ब्लाक कर देते और पैसा हड़प लेते थे ।

आरोपी ने बताया कि हमने एक ऑफिस बना रखा था वही से सभी कस्टमर को फोन करते थे और धोखाधड़ी करके पैसे ठगने का काम करते थे,अभी तक हमलोग सैकड़ों से अधिक लोगों के साथ ठगी कर चुके है । पेमेंट मंगाने के लिये क्यूआर कोड भेजते थे । प्राप्त रुपयों को हम दोनों आपस में बांटकर ऐसो आराम व अपने शौक पूरे करते है । साहब गलती हो गयी है , माफ कर दीजिये । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static