छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के 40वें दीक्षांत समारोह में छात्राओं का जलवा, 1.02 लाख छात्रों को उपाधियां प्रदान; राज्यपाल आनंदीबेन ने दिए शिक्षा के मंत्र
punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 02:52 AM (IST)

Kanpur News, (प्रांजुल मिश्रा): छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के 40वें दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें कुल 1,02,536 छात्र-छात्राओं को उपाधियाँ प्रदान की गईं। इस अवसर पर 97 मेधावी छात्रों को पदक और 75 विद्यार्थियों को पीएचडी डिग्रियां प्रदान की गईं।
छात्राओं का रहा दबदबा
समारोह में छात्राओं का प्रदर्शन विशेष रूप से सराहनीय रहा, जिन्होंने कई क्षेत्रों में अव्वल स्थान प्राप्त किए। समारोह में डीआरडीओ के चेयरमैन डॉ. समीर वी. कामथ ने मेधावी विद्यार्थियों को उपाधियाँ प्रदान कीं।
शिक्षकों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में छह शिक्षकों को विशेष सम्मान दिया गया, वहीं जाहिदा अमीन को मानद उपाधि से नवाजा गया।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की विशेष उपस्थिति
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने विश्वविद्यालय में आठ नई परियोजनाओं का शिलान्यास तथा चार परियोजनाओं का लोकार्पण किया। राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा, "देश की सबसे बड़ी समस्या यह है कि आज के युवा पढ़ना नहीं चाहते। अगर हम पढ़ेंगे नहीं, तो देश को कैसे जान पाएंगे।" उन्होंने बच्चों को लाइब्रेरी में जाकर पुस्तकें पढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने की जरूरत है, और इसके लिए स्कूलों में योजनाबद्ध तरीके से काम होना चाहिए।
राज्यपाल ने महिलाओं की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा, "अगर नारी पढ़ी-लिखी नहीं होगी, तो देश का विकास संभव नहीं।" उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छोटे-छोटे विषयों पर किए जा रहे कार्यों का भी उल्लेख किया और समाज से प्रेरणा लेकर उन्हें अमल में लाने की बात कही।