दिवाली से पहले मुख्यमंत्री ने 14 लाख कर्मचारियों को दिया बोनस का उपहार

punjabkesari.in Tuesday, Oct 15, 2019 - 04:51 PM (IST)

लखनऊः योगी सरकार ने दिवाली से पहले प्रदेश के 14 लाख कर्मचारियों को बोनस का उपहार दिया है। कर्मचारियों को 6908 रुपये का बोनस दिया जाएगा। इसके 25 प्रतिशत का भुगतान नगद जबकि 75 प्रतिशत जीपीएफ में जमा कर दिया जाएगा।

इसके लिए प्रमुख सचिव वित्त संजीव मित्तल ने शासनादेश जारी कर दिया है। इस प्रस्ताव के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा दो दिन पहले ही मंजूरी प्रदान की गई है। केंद्र सरकार द्वारा 9 अक्टूबर को कर्मचारियों को 5 फीसदी महंगाई भत्ता दिए जाने का फैसला लिए जाने के बाद प्रदेश के कर्मचारी संगठनों ने बोनस व डीए की मांग तेज कर दी थी। जिसको संज्ञान में लेते हुए ये कदम उठाया गया है।

बता दें कि, दिवाली से पहले कर्मचारियों को योगी सरकार की तरफ से यह दूसरी सौगात है। इससे पहले सरकार ने 25 अक्टूबर को इस महीने की सैलरी देने का फैसला किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static