लाउडस्पीकर के प्रयोग को लेकर मुख्यमंत्री का बड़ा निर्देश, कहा- धार्मिक परिसर से बाहर न आए आवाज

punjabkesari.in Thursday, Apr 21, 2022 - 01:12 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में चल रहे लाउडस्पीकर के प्रयोग को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि अपनी धार्मिक विचारधारा के हर किसी को अपनी उपासना पद्धति को मानने की स्वतंत्रता है। पूर्व से अनुमति से जहां माइक लगे हैं वहाँ माइक का प्रयोग किया जा सकता है, लेकिन यह सुनिश्चित हो कि माइक की आवाज़ उस परिसर से बाहर न आए। अन्य लोगों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। नए स्थलों पर नए माइक लगाने की अनुमति न दें।

सीएम ने कहा कोई शोभायात्रा/धार्मिक जुलूस बिना विधिवत अनुमति के न निकाली जाए। अनुमति देने से पूर्व आयोजक से शांति-सौहार्द कायम रखने के संबंध में शपथ पत्र लिया जाए। किसी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं किया जाना चाहिए। माहौल खराब हुआ तो हर स्तर पर जवाबदेही तय की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Recommended News

Related News

static