‘औरंगजेब और बाबर की औलादें महाकुंभ में कमियां ढूंढ रहीं…’: BJP नेता संगीत सोम ने विपक्ष पर साधा निशाना, अखिलेश-ममता कर रहे सनातन का अपमान

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 04:26 PM (IST)

Moradabad News, (सागर रस्तौगी): महाकुंभ पर सियासत करने को लेकर भाजपा नेता संगीत सोम ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आज भी बाबर और औरंगजेब की औलाद महाकुंभ में कुछ न कुछ खराब ढूंढने का काम कर रही है। इस दौरान वह CM योगी आदित्यनाथ के 'गिद्ध' वाले बयान को भी सही ठहराते नजर आए।
PunjabKesari
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए बीते दिनों UP विधानसभा में कहा था कि महाकुंभ में जिसने जो तलाशा उसे वो मिला। गिद्धों को केवल लाश मिली, सुअरों को गंदगी मिली। उनके इस बयान पर जमकर सियासत हो रही है। इस पर संगीत सोम ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने जो कहा, मैं उसका समर्थना करता हूं। इतना बड़ा महाकुंभ जहां 65 करोड़ लोग डुबकी लगा रहे हैं। बाबर और औरंगजेब की औलाद कुछ न कुछ खराब ढूंढने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव-ममता बनर्जी जैसे लोग टिप्पणी करने का काम कर रहे हैं। इस दौरान फरहान खान पर संगीत सोम ने कहा कि ऐसे लोगों का देश में रहने का कोई काम नहीं है।
PunjabKesari
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के नेता संगीत शिवरात्रि के मौके पर मुरादाबाद के बिलारी तहसील के राजा के सहसपुर इलाके में पहुंचे। इस दौरान वह वहां से निकलने वाली शिव यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए। भाजपा नेता ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के उस बयान को सही बताया जिसमें मोहन भागवत ने कहा था जहां शाखाएं हैं वहां हिंदू एक हैं और सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा आर एस एस पूरी दुनिया का सबसे बड़ा संगठन है जो मानवता के लिएं सनातन के लिएं कार्य करता है।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में शिव यात्रा निकल रही है। जहां मैं खड़ा हूं वहां शिवयात्रा निकालना तो दूर, लोग शिव पूजा करने से डरते थे। आज वहीं लोग यात्रा निकाल रहे हैं। मुगलों की औलाद, बाबर की औलाद, औरंगजेब की औलाद कभी नहीं चाहते कि शिवयात्रा निकले और सनातन का बोलबाला हो। उन्होंने आगे यह तक कह दिया कि भारत में बाबर और औरंगजेब की कोई पहचान पूरे देश में रहनी नहीं चाहिए। सभी सनातनी मिलकर एक मुहिम चलाइए। देश में बाबर और औरंगजेब की कोई पहचान रहनी नहीं चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static