चिन्मयानंद प्रकरण: SIT की हिरासत में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष के भाई डीपीएस राठौर, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Sunday, Nov 03, 2019 - 02:05 PM (IST)

शाहजहांपुर: चिन्मयानंद मामले में एक नया मोड़ आ गया है। एसआईटी ने 24 घंटे पहले से भाजपा के कद्दावर नेता एवं जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन डीपीएस राठौर को पुलिस लाइन में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पूछताछ के बाद उनके घर पर शनिवार देर रात छापा मारकर एसआईटी ने उनका लैपटॉप और पेन ड्राइव कब्जे में ले लिया है। एसआईटी को शक है कि जिस चश्मे से मालिश करते हुए वीडियो बनाया गया वह चश्मा इन्हीं भाजपा नेताओं के पास हो सकता है। वहीं भाजपा नेता को रंगदारी मांगने के आरोपी संजय सिंह का रिश्तेदार भी बताया जा रहा है। फिलहाल लैपटॉप और पेनड्राइव मिलने के बाद भाजपा नेता की मुसीबत बढ़ गई है। अब एसआईटी चश्मे के लिए पूछताछ कर रही है।

क्यों बढ़ी भाजपा नेता की मुश्किलें
बता दें कि शनिवार को एसआईटी ने पूर्व गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद प्रकरण में एसएस कालेज से सटे हुए नाले को खंगाला था। जिसमें काफी मेहनत के बाद नाले के अंदर से कई बैग और कई अहम दस्तावेज भी बरामद हुए थे। जिससे मिले कई अहम दस्तावेज के बाद एसआईटी बड़े नेताओं की ओर बढ़ रही है। जिसके बाद रात्रि में भाजपा नेता के घर छापा पड़ा था जिसमें एक लैपटॉप और पैन ड्राइव बरामद हुई थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Related News

static