चित्रकूट में बड़ा हादसा: मवेशी चराने गई 2 सगी बहनों समेत 4 बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत

punjabkesari.in Wednesday, Sep 15, 2021 - 10:07 AM (IST)

चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मऊ क्षेत्र में मंगलवार की शाम मवेशी चराने गई चार बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत हो गयी।एक साथ चार बच्चियों के डूबने से पूरे गांव में कोहराम मचा है। मरने वालों में दो सगी बहने भी हैं।

PunjabKesari
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शैलेंद्र कुमार राय ने बताया कि मऊ थाना क्षेत्र के पटोरी गांव के जंगल में 12 से 14 साल की चार बच्चियां मंगलवार की शाम करीब पांच बजे भैंस चरा रही थीं, तभी नहाते समय दो बच्चियां गहरे तालाब में डूबने लगीं और उन्हें बचाने के लिए तालाब में कूदी दो और बच्चियां भी डूब गयीं।

एएसपी ने बताया कि ग्रामीणों ने चारों बच्चियों को तालाब के पानी से बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि बच्चियों की पहचान बोतला गांव की बुधरानी और उसकी छोटी बहन पार्वती, सविता व कौशांबी जिले की किरन के रूप में हुई। किरन बोतला गांव में अपने रिश्तेदार के घर आयी थी। राय ने बताया कि देर शाम बच्चियों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच आरंभ कर दी गयी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static