उन्नाव में ट्रेन हादसे की साजिश? रेलवे ट्रैक पर मिला सीमेंटेड स्लीपर—तेजस एक्सप्रेस 27 मिनट तक रोकी गई, बड़ा हादसा टला
punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 10:11 AM (IST)
Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में मगरवारा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर सीमेंटेड स्लीपर मिलने से अफरा-तफरी मच गई। यह स्लीपर डाउन लाइन पर रखा मिला, जिसकी सूचना तुरंत रेलवे कंट्रोल को दी गई। इसके बाद कानपुर–लखनऊ रेल रूट पर सतर्कता बढ़ा दी गई।
सुरक्षा अलर्ट के चलते गंगाघाट स्टेशन पर रोकी गई तेजस एक्सप्रेस
घटना की जानकारी मिलते ही नई दिल्ली से लखनऊ जा रही तेजस एक्सप्रेस को सुरक्षा कारणों से गंगाघाट स्टेशन पर रोक दिया गया। तेजस एक्सप्रेस रात करीब 8:52 बजे गंगाघाट स्टेशन पहुंची, लेकिन सिग्नल ना मिलने के कारण उसे लूप लाइन पर खड़ा कर दिया गया। करीब 27 मिनट तक ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही, जिससे यात्रियों में भी हल्की चिंता देखने को मिली।
ट्रैक से हटाया गया सीमेंटेड स्लीपर, GRP-RPF ने किया मौके का निरीक्षण
सूचना मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मगरवारा स्टेशन के पास ट्रैक पर रखे सीमेंटेड स्लीपर को हटाया गया और डाउन लाइन को पूरी तरह क्लियर कराया गया. जांच के बाद रेलवे अधिकारियों ने बताया कि आशंका है कि गिट्टी उतारने के काम के दौरान स्लीपर ट्रैक पर आ गया हो, हालांकि मामले की जांच की जा रही है।
पहले भी सामने आ चुकी हैं ट्रैक पर सामान रखने की घटनाएं, रेलवे ने बढ़ाई सतर्कता
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में रेलवे ट्रैक पर बोल्डर, सिलेंडर और अन्य भारी सामान मिलने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिन्हें ट्रेन पलटाने की साजिश से जोड़कर देखा गया था। इसी वजह से इस घटना को भी गंभीरता से लिया गया और तुरंत सुरक्षा कदम उठाए गए। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। फिलहाल ट्रैक पूरी तरह सुरक्षित है और रेल यातायात सामान्य रूप से बहाल कर दिया गया है।

