चित्रकूट DM ने स्कूली बच्चों संग जमीन पर बैठकर लिया Mid Day Meal का आनंद, चारों तरफ हो रही तारीफ; सरल, सहज और मिलनसार व्यवहार पर लोग निहाल

punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 06:04 PM (IST)

चित्रकूट (वीरेंद्र शुक्ला) : चित्रकूट के नए जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने आज स्कूली बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर स्कूल में बने मिड-डे-मील का आनंद लिया और उनसे प्रेम भरी बातें कीं। साथ ही मुंशी प्रेमचंद के बारे में पूछा और बच्चों को बताया कि मैं वाराणसी से आया हूं, मुंशी प्रेमचंद के यहां से। जिले में पहली बार ऐसे जिलाधिकारी को जिले के वासियों ने देखा है जो बड़े ही सरल, सहज और मिलनसार हैं। छोटे-छोटे स्कूली बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर उनके भोजन करने की सराहना पूरे जिले में हो रही है। 

डीएम ने किया औचक निरीक्षण 
जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय कसहाई, विकास खण्ड कर्वी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा साहू, तहसीलदार कर्वी चन्द्र कांत तिवारी, मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान उपस्थित पंजिका का अवलोकन किया गया। विद्यालय में कुल 14 अध्यापक कार्यरत हैं। जिसमें 06 अध्यापक मौके पर उपस्थित थे तथा 8 अध्यापक संकुल रैली में कुछ बच्चों सहित जाना बताया गया। विद्यालय में कुल 05 रसोईयां तैनात हैं। उक्त विद्यालय में 175 छात्र/छात्राएं प्राथमिक विद्यालय तथा 190 छात्र-छात्राएं उच्च प्राथमिक विद्यालय में पंजीकृत हैं। निरीक्षण के समय बच्चों को एमडीएम का वितरण किया जा रहा था, जो मीनू के अनुसार पाया गया, जिसमें अरहर की दाल, लौकी मिक्स एवं रोटी बनाई गई थी। 

खाने की गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई
जिलाधिकारी द्वारा बच्चों के साथ एमडीएम खाकर देखा गया, जिसकी गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई। विद्यालय में बने हुए शौचालय साफ सुथरे नहीं थे। जिसे देखकर निर्देश दिए कि शौचालय को साफ सुथरा कराया जाए। मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत कसहाई में मात्र एक सफाई कर्मी तैनात है, जिसके कारण सफाई कराए जाने में असुविधा होती है। जिसके बाद डीएम द्वारा निर्देश दिए गए कि ग्राम में पर्याप्त सफाई कर्मी की नियमानुसार तैनाती की जाए। जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं से पठन-पाठन के बारे में जानकारी ली। उपस्थित अध्यापकों को निर्देश दिए गए कि समय से विद्यालय पहुंच कर पठन-पाठन सुचारू रूप से कराया जाए तथा विद्यालय में समुचित साफ-सफाई, पेयजल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static