पाकिस्तान से चित्रकूट पहुंचे दो हिंदू परिवार, सुनाई दर्द भरी दास्तां, बोले- नहीं रुक रहा है दुर्व्यवहार

punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2023 - 11:18 AM (IST)

(वीरेंद्र शुक्ला)Chitrakoot News: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां पाकिस्तान के करांची से चलकर दो हिन्दू परिवार चित्रकूट पहुंचे। पाकिस्तान में आर्थिक तंगी से परेशान होकर दो हिन्दू परिवारों ने पाकिस्तान छोड़ा और भारत आए गए।  यहां आकर हिन्दू परिवार ने पाकिस्तान के हालातों की आपबीती सुनाई। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है।

PunjabKesari

पाकिस्तान से भारत पहुंचे दो हिंदू परिवार
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के भाटी माइन्स ने पाकिस्तानी हिन्दू मुस्लिम परिवार को चित्रकूट के समाज सेवी ने हिन्दू परिवार को शरण दी। एलआईयू और चित्रकूट पुलिस को पाकिस्तान से आए हिन्दू परिवारों की जानकारीनहीं है। वीजा खत्म होने पर पाकिस्तान से आए  हिन्दू परिवार ने दिल्ली एम्बिसी में वीजा बढ़ाने की एप्लिकेशन दी है। वहीं शिवरामपुर चौकी क्षेत्र के संग्रामपुर में पाकिस्तानी हिन्दू परिवार रह रहा है।

PunjabKesari

भारत आने के बाद सुनाया अपना दर्द
आपको बता दें कि पाकिस्तान के कराची से आए राकेश ने बताया कि हम कराची से लाहौर, अमृतसर के रास्ते बाघा बार्डर से आए हैं और लीगल वीजा से आए है। पाकिस्तान के हालात बहुत खराब हैं। हम लोग आर्थिक तंगी के चलते यहां आए हैं। भारत के प्रधानमंत्री और योगी जी से निवेदन है कि हमें भारत की नागरिकता प्रदान कर रोजगार दें।

PunjabKesari

जानिए, सीमा हैदर के सवाल पर क्या बोले पाकिस्तानी नागरिक?
वहीं सीमा हैदर की बात पर हिंदू परिवार ने कहा कि हम सीमा हैदर से पहले आए हैं। वहां के हलातों के बारे में पत्रकारों को सब मालूम है। हम कुछ नहीं बोल सकते। वहीं मीडिया में खबरे चलने के बाद आर्थिक तंगी के चलते भारत आए पाकिस्तान के हिंदू परिवार की सुरक्षा में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। फिलहाल मीडिया को पाकिस्तान से आए हिंदू परिवार से मुलाकात करने/ मिलने में पुलिस ने रोक लगाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static