जीवन मे कंफर्ट नहीं चैलेंज को चुनना, क्योंकि जीवन मे चैलेंज से ही सक्सेस मिलती है: PM

punjabkesari.in Tuesday, Dec 28, 2021 - 12:57 PM (IST)

कानपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के 54वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने और कानपुर मेट्रो रेल परियोजना की शुरुआत करने के लिए कानपुर पहुंचे, जहां उन्होंने आईआईटी कानपुर के छात्रों को संबोधित करते हुये कहा कि कौन भारतीय नहीं चाहेगा कि भारत की कंपनियां Global बनें, भारत के Product Global बनें। जो IITs को जानता है, यहां के टैलेंट को जानता है, यहां के प्रोफेसर्स की मेहनत को जानता है, वो ये विश्वास करता है ये IIT के नौजवान जरूर करेंगे।

पीएम ने कहा मैंने जो शेयरिंग ऑफ जॉय की बात की है,वो आपको बहुत कुछ याद भी दिला रहा है। सागर ढाबा,केरला कैफे की गपशप, यहां के कैम्पस रेस्टोरेंट का स्वाद,CCD की कॉफी, OAT पर काठी रोज्स, और एमटी पर चाय और जलेबी,टेककृति और अंतरँगनी भी आपको बहुत याद आने वाले हैं। जीवन इसी का नाम है,जगह बदलती है,लोग मिलते हैं,बिछड़ते हैं। लेकिन जीवन चलता रहता है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static