''ऑपरेशन सिंदूर'' पर ऐशन्या का दिल छूने वाला बयान- ''मेरे पति की मौत का बदला, PM मोदी को धन्यवाद''
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 10:27 AM (IST)

Kanpur News: बीती 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी ठिकानों पर तगड़ा पलटवार किया है। भारतीय सुरक्षाबलों ने सोमवार रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया, जिसके तहत भारतीय वायु सेना ने कुल 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। इस ऑपरेशन के मुख्य लक्ष्य जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठन थे, जो पिछले तीन दशकों से भारत पर बड़े आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार रहे हैं।
#WATCH | #OperationSindoor | Wife of Shubham Dwivedi, who lost his life in #PahalgamTerroristAttack, Aishanya Dwivedi says, "I want to thank PM Modi for taking revenge for my husband's death. My entire family had trust in him, and the way he replied (to Pakistan), he has kept our… pic.twitter.com/OOd4BIBHYu
— ANI (@ANI) May 7, 2025
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस ऑपरेशन का उद्देश्य उन आतंकी समूहों को निशाना बनाना था, जो भारतीय नागरिकों और सुरक्षाबलों पर हमला करने में सक्रिय थे। पहलगाम आतंकी हमले में एक और महत्वपूर्ण शख्सियत की हत्या हुई थी – कानपुर के शुभम द्विवेदी। उनकी पत्नी ऐशन्या ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रतिक्रिया दी, और कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने मेरे पति की मौत का बदला लिया। ये असली श्रद्धांजलि है। शुभम आज जहां भी है, उसे शायद बहुत शांति मिली होगी। मैं प्रधानमंत्री मोदी से कुछ कहने के लिए बहुत छोटी हूं, लेकिन उनका तहे दिल से धन्यवाद रहेगा।"
अन्य शहीदों के परिवारों की प्रतिक्रियाएं
ऐशन्या के अलावा, अन्य शहीदों के परिवारों से भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। 26 शहीदों में से एत संतोष जगदाले की पत्नी प्रगति ने भी इस ऑपरेशन पर अपनी भावनाएं व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने जिस तरह से हमारा सिंदूर मिटाया, उसके बाद यह करारा जवाब है। ऑपरेशन का नाम सुनते ही मेरी आंखों में आंसू आ गए। मैं सरकार का तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हूं।"
ऑपरेशन सिंदूर: आतंकवादियों को मिला करारा जवाब
ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान और PoK स्थित आतंकी ठिकानों को सटीक निशाना बनाया, जिससे भारतीय सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान को यह संदेश दिया कि भारतीय सैनिक अपनी सीमाओं की सुरक्षा और अपने नागरिकों के प्रति अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटेंगे। इस ऑपरेशन के जरिए आतंकवाद के खिलाफ भारत की मजबूत स्थिति को और भी अधिक स्पष्ट किया गया है।