Ayodhya News: प्राण प्रतिष्ठा से पहले 17 जनवरी को रामनगरी का भ्रमण नहीं करेंगे रामलला....जानें, अचानक क्यों रद्द हुआ कार्यक्रम?

punjabkesari.in Tuesday, Jan 09, 2024 - 07:44 AM (IST)

Ayodhya News: अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर (Ram Temple) में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले 17 जनवरी को प्रस्तावित देव विग्रह के नगर भ्रमण कार्यक्रम को मंदिर ट्रस्ट (Mandir Trust) ने रद्द कर दिया है। ट्रस्ट के एक पदाधिकारी ने बताया कि प्रतिमा को पूरे अयोध्या (Ayodhya) नगर में घुमाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। इसके बजाय, ट्रस्ट उसी दिन (17 जनवरी) राम जन्मभूमि मंदिर परिसर (Ram Janmabhoomi Temple Complex) के अंदर प्रतिमा के भ्रमण की व्यवस्था करेगा। उन्होंने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों की सलाह पर ट्रस्ट ने सुरक्षा कारणों से इस प्रस्तावित कार्यक्रम को रद्द कर दिया है।

PunjabKesari

17 जनवरी को रामलला की प्रतिमा का नगर भ्रमण कार्यक्रम रद्द
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कार्यक्रम रद्द करने का निर्णय श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने काशी के आचार्यों और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक के बाद लिया। अयोध्या प्रशासन के मुताबिक, ट्रस्ट की बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि जब रामलला की नयी प्रतिमा को शहर में ले जाया जाएगा तो श्रद्धालु और तीर्थयात्री दर्शन के लिए उमड़ पड़ेंगे और प्रशासन के लिए भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:-

CM योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या दौरे पर, राम मंदिर ट्रस्ट के अधिकारियों के साथ करेंगे मीटिंग
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को यानी आज अयोध्या आयेंगे और राम मंदिर ट्रस्ट के अधिकारियों तथा स्थानीय संतों के साथ प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों पर चर्चा करेंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मुख्‍यमंत्री 11:00 बजे अयोध्या हवाईअड्डे पर उतरेंगे और सड़क मार्ग से हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचेंगे तथा राम जन्मभूमि में दर्शन भी करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अयोध्या के जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि योगी अमानीगंज में वाटर वर्क्स, पुलिस नियंत्रण कक्ष और अयोध्या नगर निगम द्वारा बनाए जा रहे टेंट सिटी का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने बताया कि दोपहर में वह सर्किट हाउस में वन विभाग और शहरी विकास विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन करेंगे तथा विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। कुमार ने कहा कि वह शाम को राम मंदिर ट्रस्ट के अधिकारियों और अयोध्या के संतों के साथ बैठक कर प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों पर चर्चा करेंगे। अयोध्या में राम मंदिर का अभिषेक समारोह 22 जनवरी को होना है,जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी शामिल होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static