यूपी के इस जिले में 26 जनवरी से लोगों को नहीं मिलेगा पेट्रोल, जानें क्या है वजह ?

punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 04:31 PM (IST)

नोएडा: नोएडा वासी अब अगर बिना हेलमेट लगाए दोपहिया वाहन में पेट्रोल डलवाने पंप पर जाते हैं तो उन्हें पेट्रोल नहीं मिलेगा। 26 जनवरी से बिना हेलमेट के पेट्रोल पंप से आपको खाली तहाथ ही आना पड़ेगा। तो अगर आपको इसकी आदत है, इसे सुधार लीजिए। 

दरअसल, परिवहन विभाग ने 'नो हेलमेट नो फ्यूल' अभियान की शुरुआत की है। परिवहन विभाग ने जिले में जितने पेट्रोल पंप हैं, सभी को नोटिस भेजकर नो हेलमेट नो फ्यूल स्लोगन के होर्डिंग लगाने के आदेश दिए हैं। साथ ही सीसीटीवी कैमरे से निगरानी करने के भी आदेश दिए हैं। 

बता दें कि पिछले बुधवार को परिवहन विभाग के कमिश्नर बीएन सिंह ने मेरठ मंडल के आरटीओ और एआरटीओ के साथ मीटिंग की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि जिले में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को कम करने लिए नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान की शुरूआत की गई है। जिसके चलते डीएम मनीष वर्मा ने शुक्रवार को परिवहन विभाग को पत्र भेजा है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static