UCC आज देश की जरूरत... बरेली में बोले CM धामी, ''अब कोई आफताब किसी श्रद्धा के टुकड़े नहीं कर सकता''
punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 05:41 PM (IST)

Bareilly News, (मो. जावेद): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज बरेली पहुंचे। यहां वो एक निजी विश्विद्यालय के सम्मान समारोह कार्यक्रम में आये थे। निजी विश्विद्यालय (इन्वर्टिस युनिवर्सिटी) में उत्तराखंड यूसीसी लागू करने वाला पहला राज्य बनने पर पुष्कर सिंह धामी का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर मेयर डॉ उमेश गौतम ने उनका गदा देकर स्वागत किया। इस मौके पर पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा-निर्देश पर उत्तराखंड में यूसीसी लागू किया गया।
तीन तलाक, हलाला और श्रद्धा जैसे हत्याकांड पर लगेगा अंकुश
अपने सम्बोधन में पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) आज लोगों की मांग है। उन्होंने कहा कि जिस तरह गंगोत्री से मां गंगा निकल कर पूरे देश को सींचती है उसी प्रकार यूसीसी उत्तराखंड से शुरू हुआ है और जल्द ही पूरे देश में लागू होगा। इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि यूसीसी से तीन तलाक, हलाला और श्रद्धा जैसे हत्याकांड पर अंकुश लगेगा। लिव इन रिलेशनशिप पंजीकरण से दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड नहीं होंगे। कानून लागू करने की वजह ये भी है कि ऐसी घटनाओं को देख नहीं सकता। उम्मीद है कि देवभूमि की नदियों की भांति ये कानून भी पूरे भारत तक पहुंचेगा।
सपा सरकार में निहत्थे कारसेवकों पर गोलियां चलवाई गई
यूसीसी का विरोध करने वालों पर पुष्कर सिंह धामी ने निशाना साधते हुए कहा कि देश की जनता आज यूसीसी की मांग कर रही है। वहीं मुख्यमंत्री धामी ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखलेश यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा के उनके पिताजी ने निहत्थे कारसेवकों पर गोली चलवाई थी। कार्यक्रम में मेयर डॉ उमेश गौतम, क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, सांसद छत्रपाल गंगवार, एमएलसी अशोक कटारिया, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, विधायक प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल, विधायक डॉ एमपी आर्या, वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार, विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा, विधायक डॉ डीसी वर्मा, भाजपा बरेली जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा, आंवला जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, पार्थ गौतम समेत सभी जनप्रतिनिधि शामिल हुए।