एक अप्रैल को बरेली आएंगे CM योगी, श्रमिकों के बच्चों के लिए 73 करोड़ से बनाए गए अटल आवासीय विद्यालय का करेंगे लोकार्पण

punjabkesari.in Sunday, Mar 30, 2025 - 05:35 PM (IST)

Bareilly News, (मो. जावेद): उत्तर प्रदेश के बरेली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक अप्रैल को आना लगभग तय माना जा रहा है। आज शाम तक मिनट टू मिनट कार्यक्रम आने की उम्मीद जताई जा रही है। नवाबगंज में अधकटा नजराना अटल आवासीय स्कूल को लोकार्पण करने के साथ ही बरेली कालेज मैदान में जनसभा को सम्बोधित करने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है।
PunjabKesari
बरेली कालेज में जनसभा
नवाबगंज के अधकटा नजराना में श्रमिकों के बच्चों के लिए 73 करोड़ से बनाए गए अटल आवासीय स्कूल का उद्घाटन के लिए गत 27 मार्च को आना प्रस्तावित था लेकिन किन्हीं कारणों से निर्धारित तारीख पर आना टल गया। अब एक अप्रैल को आने की उम्मीद जताई जा रही है। मुख्यमंत्री नवाबगंज में अटल आवासीय स्कूल का लोकार्पण करने के बाद बरेली कालेज में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद विकासभवन में भी समीक्षा बैठक प्रस्तावित है। इस दौरान एक बड़ी जनसभा भी आयोजित की जाएगी, जिसमें जनता को करीब 940 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात मिलेगी। प्रशासनिक सूत्रों का मानना है कि आज शाम तक मिनट टू मिनट कार्यक्रम आने की संभावना जताई जा रही है।
PunjabKesari
प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस और अन्य संबंधित विभागों को सतर्क कर दिया गया है। उनकी सुरक्षा और कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर स्थानीय प्रशासन के अधिकारी लगातार बैठकें कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static