एक अप्रैल को बरेली आएंगे CM योगी, श्रमिकों के बच्चों के लिए 73 करोड़ से बनाए गए अटल आवासीय विद्यालय का करेंगे लोकार्पण
punjabkesari.in Sunday, Mar 30, 2025 - 05:35 PM (IST)

Bareilly News, (मो. जावेद): उत्तर प्रदेश के बरेली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक अप्रैल को आना लगभग तय माना जा रहा है। आज शाम तक मिनट टू मिनट कार्यक्रम आने की उम्मीद जताई जा रही है। नवाबगंज में अधकटा नजराना अटल आवासीय स्कूल को लोकार्पण करने के साथ ही बरेली कालेज मैदान में जनसभा को सम्बोधित करने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है।
बरेली कालेज में जनसभा
नवाबगंज के अधकटा नजराना में श्रमिकों के बच्चों के लिए 73 करोड़ से बनाए गए अटल आवासीय स्कूल का उद्घाटन के लिए गत 27 मार्च को आना प्रस्तावित था लेकिन किन्हीं कारणों से निर्धारित तारीख पर आना टल गया। अब एक अप्रैल को आने की उम्मीद जताई जा रही है। मुख्यमंत्री नवाबगंज में अटल आवासीय स्कूल का लोकार्पण करने के बाद बरेली कालेज में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद विकासभवन में भी समीक्षा बैठक प्रस्तावित है। इस दौरान एक बड़ी जनसभा भी आयोजित की जाएगी, जिसमें जनता को करीब 940 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात मिलेगी। प्रशासनिक सूत्रों का मानना है कि आज शाम तक मिनट टू मिनट कार्यक्रम आने की संभावना जताई जा रही है।
प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस और अन्य संबंधित विभागों को सतर्क कर दिया गया है। उनकी सुरक्षा और कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर स्थानीय प्रशासन के अधिकारी लगातार बैठकें कर रहे हैं।