CM योगी ने बहराइच में भेड़िए के हमलों से प्रभावित इलाकों का किया हवाई निरीक्षण, मारे गए मासूमों के परिजनों से मुलाकात की

punjabkesari.in Monday, Sep 16, 2024 - 02:28 AM (IST)

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को बहराइच में भेड़िए के हमलों से प्रभावित महसी तहसील का हवाई निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हमले में मारे गए मासूमों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी।

योगी ने बच्चों को चॉकलेट देकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश की। उन्होंने एक छोटे बच्चे को अपने हाथों से चॉकलेट खिलाकर विशेष स्नेह भी व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने महसी के सिसैया चूड़ामणी गांव के लोगों से भी मुलाकात की, जहां उन्होंने भेड़ियों के हमलों के शिकार लोगों के परिजनों की समस्याएं सुनीं और उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार उनके साथ है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस संकट को गंभीरता से ले रही है और प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए हर संभव कदम उठाएगी। इस दौरे के दौरान सीएम ने स्थानीय प्रशासन को निर्देशित किया कि वे सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू करें, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके। उन्होंने लोगों को सतर्क रहने और अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी। उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और उनकी स्थिति को सुधारने के लिए ठोस उपायों का आश्वासन दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static