‘पाक को औकात में ला दिया...’, सीएम योगी ने कहा- सेना ने घर में घुसकर मारा और चारो खाने चित कर दिया

punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 01:19 PM (IST)

कासगंज: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ मंगलवार को कासगंज पहुंचे, जहां उन्होंने 724 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का तोहफा दिया। जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने सेना की तारीफ करते हुए ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बताया। सीएम ने कहा कि सेना ने पाकिस्तान को औकात में ला दिया। घर में घुसकर मारा और चारों खाने चित कर दिया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने बीते 10 साल में सेना को मजबूत किया है। वर्दी की क्या कीमत होती है ये आपने पाकिस्तान की कमर तोड़ते हुए सेना को देखा होगा। सेना ने पाकिस्तान को औकात में लाने का काम किया है। अगर हमारे एक नागरिक को छेड़ोगे तो तुम जूझोग। पिछले 10 वर्षों में पीएम मोदी के नेतृत्व में सेना के सुदृढ़ीकरण के लिए काफी काम हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static