''केले के बाल लगाइए..काहे परेशान हैं'', CM योगी ने फिर से ली रवि किशन की चुटकी

punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 05:51 PM (IST)

गोरखपुर: प्रदेश में किसी आयोजन की रैली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमेशा गोरखपुर से सासंद रवि किशन की खींचाई करते हुए दिख जाते हैं। फिर से गोरखपुर में सीएम योगी ने सांसद रवि किशन की चुटकी ली है।

इस बार सीएम योगी ने कहा है कि अब केले के चिप्स और अचार बन रहे हैं। केले के रेशे से बाल भी तैयार किए जा रहे हैं। मैंने रवि किशन से कहा- काहे परेशान हैं? केले के बाल लगाइए और अलग-अलग किरदार निभाइए। 

यानी, अगर उन्हें कभी कालीबाड़ी बाबा का रोल करना हो तो बालों की जरूरत नहीं होगी। केले के बाल उन्हें मिल जाएंगे। जिस केले को हम फेंक देते थे, वह अब काम का हो गया है। यूपी में 96 MSME यूनिट हैं। हमारे युवा अब सिर्फ नौकरी लेने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले भी बन रहे हैं।

योगी ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत गोरखपुर और बस्ती मंडल के संयुक्त क्रेडिट कैंप का शुभारंभ किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static