BSP प्रमुख मायावती का जन्मदिन आज, CM Yogi और Akhilesh Yadav ने दी बधाई

punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 10:24 AM (IST)

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती आज यानि बुधवार को अपना 69वां जन्मदिन मना रही हैं। पार्टी के कार्यकर्ता इस दौरान जिले स्तर पर विचार गोष्ठियों का आयोजन करेंगे। वहीं मायावती माल एवेन्यू स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों के लिए संदेश जारी करेंगी। साथ ही आज मायावती अपनी किताब "मेरे संघर्षमय जीवन वह बसपा मुवमेंट का सफरनामा" का विमोचन भी करेंगी। मायावती के जन्मदिन के मौके पर अखिलेश यादव और सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें बधाई दी है। 

अखिलेश यादव ने दी बधाई
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव इस समय हरिद्वार में हैं। इस मौके पर  उन्होंने एक्स पर मायावती को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने लिखा,'सुश्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनायें।'

CM योगी ने दी बधाई
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने भी मायावती को जन्मदिन की बधाई दी। सीएम योगी ने अपने एक्स पर लिखा,'उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! प्रभु श्री राम से आपके लिए दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना है।'


 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static