विधानसभा के दूसरे दिन विपक्ष के सवालों का सीएम याेगी ने दिया जवाब, उपचुनावों में धांधली का आरोप लगा विधानसभा में सपा का हंगामा... पढ़ें आज की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Wednesday, Dec 07, 2022 - 07:10 AM (IST)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरु हुई। सदन की कार्यवाही में सीएम योगी ने विपक्ष के सवालों का जवाब दिया। सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में पांच साल के अन्दर  35 मेडिकल कॉलेज बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की योजना है। सीएम ने विधानसभा में कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में केवल दो एयरपोर्ट थे। अब उत्तर प्रदेश में 9 एयरपोर्ट का गठन किया, उन्होंने कहा कि कोरोना काल में प्रदेश सरकार ने अच्छा का किया है। जिसकी विदेशों में सराहना हो रही है। 2 .61 करोड़ गरीबों को शौचालय मिला है। उत्तर प्रदेश डाटा सेंटर का हब बन चुका है। उन्होंने कहा कि कहा कि कोरोना काल में लोगों को लगता था कि माइग्रेंट श्रमिक कहां जाएंगे लेकिन प्रदेश सरकार ने संकट के घड़ी में जीवन और जीविका दोनों को बचाया। 

विधानसभा के दूसरे दिन विपक्ष के सवालों का सीएम याेगी ने दिया जवाब, कहा- अब यूपी बन गया है दंगा मुक्त प्रदेश
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरु हुई। सदन की कार्यवाही में सीएम योगी ने विपक्ष के सवालों का जवाब दिया। सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में पांच साल के अन्दर  35 मेडिकल कॉलेज बन चुके हैं।

उपचुनावों में धांधली का आरोप लगा विधानसभा में सपा का हंगामा, 15-15 मिनट के लिए दो बार विधानसभा की कार्यवाही स्थगित
उत्तर प्रदेश विधानसभा में चल रहे शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन समाजवादी पार्टी के विधायकों ने विधानसभा में जमकर हंगामा किया। सपा विधायकों ने सरकार के ऊपर चुनाव के दौरान प्रशासन पर सपा प्रत्याशियों, नेताओं व कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया.

जब भी समानता, न्याय की बात होती है, बाबा साहेब का नाम गौरव से लिया जाता हैः आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि दुनिया में जब भी स्वतंत्रता, समानता, न्याय और बंधुता की बात होती है, तो बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर का नाम गौरव के साथ लिया जाता है।

अधिकारियों ने कर दिया 'मुर्दा' घोषित, अब खुद को जिंदा साबित करने के लिए दर-दर भटक रही बुजुर्ग विधवा
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिला में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां एक महिला खुद को जिंदा साबित करने के लिए अधिकारियों के चक्कर.

मुस्लिम महिलाएं चुनाव न लड़ें, इस्लामी शरियत अनुमति नहीं देतीः मौलाना शहाबुद्दीन रजवी
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने मुस्लिम महिलाओं के चुनाव लड़ने को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। मौलाना ने कहा कि मुस्लिम महिलाएं टिकट लेकर चुनाव नहीं लड़ें। इस्लामी शरियत महिलाओं को चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं देती है।

Government Jobs: UP में सरकारी नौकरियों की होगी बौछार, इन पदों पर होगी 49000 भर्ती
उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जल्द ही राज्य में सरकारी नौकरियों की बौछार होने वाली है। दरअसल योगी सरकार करीब 49 हजार सरकारी नौकरियों...

रिवर फ्रंट घोटाले की जांच ED ने की तेज, परियोजना में काम करने वाले ठेकेदारों से जल्द करेगी पूछताछ
समाजवादी पार्टी सरकार में गोमती विकास की परियोजना के तहत बने गोमती रिवर फ्रंट में हुए घोटाले को लेकर को लेकर  प्रवर्तन निदेशालय ने जांच तेज कर दी है। जल्द ही बड़ी संख्या में रिवर फ्रंट परियोजना में काम करने वाले ठेकेदारों से पूछताछ के लिए  ईडी बुला...

लखीमपुर खीरी हिंसा मामला: आशीष मिश्रा के अलावा 13 अन्य के खिलाफ आरोप तय
तिकोनिया में अक्टूबर 2021 में हुई हिंसा के मामले में मंगलवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा समेत 14 अभियुक्तों के खिलाफ लखीमपुर खीरी की अदालत में आरोप तय किए गए

SP विधायक ने विधानसभा की कार्यवाही को फेसबुक पर किया लाइव, विधानसभा अध्यक्ष ने किया निलंबित
विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन समाजवादी पार्टी के विधायकों ने उपचुनाव में धांधली का आरोप लगा विधानसभा में हंगामा खड़ा कर दिया। जिसके बाद सदन की कार्यवाही को विधानसभा अध्यक्ष ने दो बार 15-15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया।

लखीमपुर खीरी हिंसा मामला: आशीष मिश्रा के अलावा 13 अन्य के खिलाफ आरोप तय
तिकोनिया में अक्टूबर 2021 में हुई हिंसा के मामले में मंगलवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा समेत 14 अभियुक्तों के खिलाफ लखीमपुर खीरी की अदालत में आरोप तय किए गए....


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prashant Tiwari

Recommended News

Related News

static