CM योगी ने श्रद्धालुओं से की अपील, कोविड के लक्षण हैं तो माघ मेले में न आए

punjabkesari.in Thursday, Jan 13, 2022 - 02:12 PM (IST)

लखनऊः देश के सबसे बड़े माघ मेले की 14 जनवरी से शुरुआत होने जा रही है। माघ मेले के शुभारंभ होने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेले को लेकर श्रद्धालुओं से अपील की है। उन्होंने कहा कि माघ मेले में पूरी तरह से स्वस्थ लोग ही आंए। साथ ही बूढ़े, बीमार और बच्चों को लेकर माघ मेला क्षेत्र में बिल्कुल भी प्रवेश न करें। 

उन्होंने कहा कि जिन लोगों को वैक्सीनेशन की दोनों डोज लग चुकी है, उन्हीं लोगों को गंगा स्नान करने दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है, ताकि कोरोना महामारी ज्यादा न फैल सके। उन्होंने प्रयागराज प्रशासन से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन कराने का निर्देश दिए है।

बता दें कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 14765 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है ,जिससे कुल सक्रिय मरीज 71022  हो गए हैं। साथ ही गाजियाबाद में भी 1680 नए मरीज मिले हैं जिससे यहां 9036 एक्टिव केस हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में 2,55,391 लोगों की जांच की जा चुकी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Recommended News

Related News

static