CM योगी 20 जून को आ सकते हैं गौतमबुद्धनगर, तैयारियां शुरू

punjabkesari.in Wednesday, Jun 17, 2020 - 03:32 PM (IST)

गौतमबुद्धनगर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 जून को व्यवस्थाओं का जायजा लेने गौतमबुद्धनगर आ सकते हैं। जिसके चलते उनके आगमन से पहले ही कोरोना नियंत्रण प्रबंधन की हकीकत जानने के लिए लखनऊ से एक टीम नोएडा पहुंच चुकी है। ये टीम जो रिपोर्ट लखनऊ में सौंपेगी, उसी के आधार पर मुख्यमंत्री के आगमन का रोडमैप तैयार किया जाएगा।

लखनऊ से आई टीम ने जिले के अस्पतालों में बेड्स की संख्या, कोविड ड्यूटी में लगी एंबुलेंस, प्राइवेट और निजी लैब्स की संख्या और हॉटस्पॉट इलाकों समेत कई मुद्दों पर स्वास्थ विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली है। टीम ने उन्हें जरूरी निर्देश भी दिए हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static