होलिका भस्म की पूजा कर CM योगी ने मनाई होली, गोरखनाथ मंदिर में लिया फाग का आनंद (Watch Pics)

punjabkesari.in Friday, Mar 14, 2025 - 03:33 PM (IST)

Gorakhpur News: होली के पावन महापर्व पर गोरक्षपीठाधीश्वर एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार सुबह होलिका भस्म की पूजा कर होली मनाने की शुरुआत की। उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में फाग गीतों का आनंद लिया और गोवंश को भस्म, गुलाल लगाकर गोसेवा की। मुख्यमंत्री ने भीम सरोवर के पास बतखों को तथा मंदिर की गोशाला के पास मोर को भी दाना खिलाया।

PunjabKesari

एक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होलिकोत्सव की शुरुआत शुक्रवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में बतौर गोरक्षपीठाधीश्वर होलिका भस्म की पूजा से की। मंदिर के मेला मैदान में जलाई गई होलिका के पास जाकर योगी आदित्यनाथ ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच होलिका भस्म की पूजा की और आरती की। इस अनुष्ठान के बाद साधु-संतों व श्रद्धालुओं ने इसी भस्म से गोरक्षपीठाधीश्वर को तिलक लगाया। गोरक्षपीठाधीश्वर ने भी उन्हें तिलक लगाकर होली की मंगलकामनाएं दी।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाद में गुरु गोरखनाथ जी के मंदिर पहुंचे और श्रीनाथ जी को होलिका भस्म अर्पित की। इसके बाद श्रीनाथ जी के मंदिर के चबूतरे पर फाग गीतों का आयोजन हुआ। योगी ने भी कुछ देर वहां रुककर फाग का आनंद उठाया और सभी को होली की बधाई व शुभकामनाएं दीं।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोशाला पहुंचे और गोवंश को भस्म तथा अबीर-गुलाल लगाकर उनके लिए भी मंगलकामना की। उन्होंने गोवंश को गुड़ खिलाकर उनकी सेवा की। गोशाला में मुख्यमंत्री ने गोवंश को खूब दुलार भी किया।

PunjabKesari

इस दौरान मुख्यमंत्री ने पास में विचरण कर रहे एक मोर को भी दाना खिलाया। शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए भीम सरोवर के पास पहुंचे जहां उन्होंने सरोवर किनारे बत्तखों को दाना खिलाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static