'धनहीन एवं अशक्त लोगों के लिए वरदान है यह योजना', आयुष्मान योजना के 5 वर्ष पूरे होने पर CM योगी ने लाभार्थियों को दी शुभकामनाएं
punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2023 - 12:30 PM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY)' के 5 साल पूरे होने पर लाभार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस 'जीवन रक्षक' योजना के लिए PM मोदी का आभार जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि लोगों को अब इलाज के लिए अपने घर बेचने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि यह योजना लोगों के लिए एक वरदान है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के यशस्वी नेतृत्व में 'स्वस्थ भारत' के संकल्प को सिद्ध करती 'आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY)' के सफल 05 वर्ष पूर्ण होने पर लाभार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 23, 2023
इस योजना के उत्तर प्रदेश में 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी… pic.twitter.com/p5QZAt5ps5
सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के यशस्वी नेतृत्व में 'स्वस्थ भारत' के संकल्प को सिद्ध करती 'आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY)' के सफल 05 वर्ष पूर्ण होने पर लाभार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं! इस योजना के उत्तर प्रदेश में 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी हैं। यह योजना धनहीन एवं अशक्त लोगों के लिए वरदान बन गई है। अब उन्हें इलाज के लिए घर-मकान और खेत नहीं बेचने पड़ते हैं। इस 'जीवन रक्षक' योजना के लिए हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी!