CM योगी का पाकिस्तान को दो टूक संदेश – ''पाक की हर साजिश नाकाम… अब भारत झुकेगा नहीं, झुका देगा''

punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 12:53 PM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर गुरुवार को वीरता और राष्ट्रभक्ति का संदेश देते हुए पाकिस्तान पर करारा हमला बोला। उन्होंने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान की कायराना हरकतों का मुंहतोड़ जवाब भारतीय सेना ने दिया है।

सेना ने दिया पहलगाम हमले का करारा जवाब: योगी
मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने कहा कि 22 अप्रैल को पाकिस्तानी आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जो बर्बरता की थी, उसका जवाब सेना ने उसी भाषा में दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की है। योगी ने कहा कि आज पाकिस्तान दुनिया के सामने कराह रहा है, लेकिन फिर भी बेशर्मी की सारी हदें पार कर रहा है।

आतंकियों के जनाजे में पाक सेना की मौजूदगी पर सीएम का वार
सीएम योगी ने आगे कहा कि पाकिस्तानी सेना खुद आतंकियों के जनाजे में शामिल होकर अपने देश की पोल खोल रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे देश की सेना का मनोबल बढ़ाएं और सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे अफवाहों से सतर्क रहें। उन्होंने कहा कि हमें सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होना है और प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में भारत को और मजबूत बनाना है।

नए भारत की चेतावनी– मांद में घुसकर देंगे जवाब
आपको बता दें कि अपने संबोधन में योगी आदित्यनाथ ने 'नए भारत' की संकल्पना को दोहराते हुए कहा कि भारत किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन यदि कोई हमारी संप्रभुता पर हमला करता है, तो भारत उसे उसकी मांद में घुसकर जवाब देता है। उन्होंने कहा कि अब पूरी दुनिया भारत की ताकत और संकल्प को देख रही है। मुख्यमंत्री का यह बयान ना केवल राजनीतिक दृढ़ता को दर्शाता है, बल्कि देशवासियों को एकजुट होकर सेना के समर्थन में खड़ा होने का आह्वान भी करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static