दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत पर सीएम योगी ने कार्यकर्ताओं को दी बधाई, दिल्लीवासियों के लिए कही बड़ी बात
punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 05:13 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_17_10_459968986single190.jpg)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विकासपरक नीतियों पर दिल्ली वासियों के विश्वास की मुहर है। आदित्यनाथ ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, “दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली ऐतिहासिक विजय की समर्पित पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई!
उन्होंने कहा, “यह विजय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के यशस्वी नेतृत्व और उनकी सर्वहितग्राही, लोक-कल्याणकारी और समग्र उत्थान को समर्पित विकासपरक नीतियों पर दिल्ली वासियों के विश्वास की मुहर है।” आदित्यनाथ ने कहा कि सभी विजयी प्रत्याशियों को बधाई एवं दिल्ली की सुशासन प्रेमी देवतुल्य जनता-जनार्दन का अभिनंदन।
आप को बता दें कि 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में भाजपा की वापसी हुई है। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, मंत्री सौरभ भारद्वाज सहित सत्तारूढ़ दल के कई अन्य प्रमुख नेता चुनाव हार गए हैं। अब तक के आए आकड़े के मुताबिक बीजेपी 48 सीट पर जीत के साथ निर्णायक बहुमत हासिल करती दिख दिख रही है जबकि आप 22 सीट पर सिमटने के कगार पर है।