मंसूबे ध्वस्त, अब कांग्रेस पर केशव मौर्य का पलटवार- PM मोदी और इंदिरा गांधी की तुलना पर कह डाली बड़ी बात!

punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 09:42 AM (IST)

Prayagraj News: भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए सीजफायर के बाद उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज पहुंचे, जहां उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने इस अभियान के लिए भारतीय सेना और केंद्र सरकार की सराहना की और विपक्ष को नसीहत दी कि इस मुद्दे पर राजनीति से बचें क्योंकि यह देशहित से जुड़ा विषय है। डिप्टी सीएम ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों पर राजनीतिक बयानबाजी करना दुर्भाग्यपूर्ण है। उनका साफ कहना था कि “भारत का तिरंगा हमेशा सम्मान के साथ ऊंचा लहराएगा और राष्ट्रहित के मुद्दों पर पूरा देश एकजुट रहना चाहिए।

सेना के पराक्रम की खुलकर तारीफ
मिली जानकारी के मुताबिक, केशव मौर्य ने कहा कि जब पाकिस्तान की सेना ने दुस्साहस किया, तब भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया। उन्होंने कहा कि “हमारी सेना ने दुश्मन को उसकी औकात दिखा दी है, और ये हर भारतीय के लिए गर्व की बात है।

इंदिरा गांधी से तुलना पर कांग्रेस पर हमला
विपक्ष द्वारा पीएम मोदी की तुलना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से किए जाने पर डिप्टी सीएम ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि “ऐसी तुलना करना सिर्फ बयानवीरों का काम है। पीएम मोदी के नेतृत्व में पहले सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी और अब ऑपरेशन सिंदूर के जरिए एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया गया है।

रणनीति सरकार तय करती है, विपक्ष नहीं
मौर्य ने आगे कहा कि कब, कहां और कैसे रणनीतिक कदम उठाने हैं, यह तय करना सरकार और सैन्य नेतृत्व का काम है, न कि विपक्षी नेताओं का। उन्होंने कांग्रेस सहित उन सभी ताकतों पर निशाना साधा जो भारत की उभरती ताकत से असहज हैं।उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि कुछ लोगों को भारत का विकास हजम नहीं हो रहा है, इसलिए उनके पेट में दर्द हो रहा है।” 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static