सीएम योगी ने कौशांबी हादसे पर जताया दुख, मृतकों के परिजनों को दी 5-5 लाख रुपए की आर्थिक मदद
punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 02:11 PM (IST)

कौशांबी (कुलदीप द्विवेदी ): उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। कोखराज थाना क्षेत्र के टीकरडीह गांव में आज सुबह मिट्टी खोदते समय टीला ढह गया, जिससे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना पर सीएम योगी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने अधिकारियों को राहत बचाव के निर्देश दिए। सीएम ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रूपए की आर्थिक मदद का ऐलान किया है।
तालाब किनारे से मिट्टी खोदने के दौरान हुआ हादसा
घटना उस समय हुई जब कुछ महिलाएं घर की पुताई के लिए तालाब किनारे से मिट्टी खोद रही थीं। अचानक मिट्टी का बड़ा टीला भरभरा कर गिर गया और नौ लोग उसमें दब गए। हादसे की खबर मिलते ही ग्रामीण और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी को बाहर निकाला गया।
हादसे में पांच लोगों की मौत
सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में तीन महिलाएं और दो किशोरियां शामिल हैं। चार घायलों का इलाज चल रहा है।
मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद का ऐलान
घटना के बाद गांव में मातम पसरा है। मौके पर पहुंचे एसडीएम सिराथू ने बताया कि घायलों और मृतकों के परिजनों को जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाएगा और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।