UP Politics News: कांवड़ यात्रा को लेकर CM योगी ने दिया ऐसा निर्देश, भड़क उठी बसपा सुप्रीमों मायावती...जानिए क्या बोलीं?
punjabkesari.in Friday, Jul 19, 2024 - 02:02 PM (IST)
UP Politics News: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार के नामपट्टिकाओं के संबंध में फैसले के आदेश पर एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार द्वारा कांवड़ मार्ग के व्यापारियों को अपनी दुकानों पर मालिक और कर्मचारियों का पूरा नाम प्रमुखता से लिखने और चुनावी लाभ के लिए मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का आदेश पूरी तरह से असंवैधानिक है। इसके अलावा, उन्होंने लिखा कि एक क्षेत्र विशेष के लोगों द्वारा इस तरह का आर्थिक बहिष्कार बेहद निंदनीय है। हालांकि, भाजपा नेता और यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द बढ़ाने के लिए यह एक स्वागत योग्य कदम है।
यूपी व उत्तराखण्ड सरकार द्वारा कावंड़ मार्ग के व्यापारियों को अपनी-अपनी दुकानों पर मालिक व स्टाफ का पूरा नाम प्रमुखता से लिखने व मांस बिक्री पर भी रोक का यह चुनावी लाभ हेतु आदेश पूर्णतः असंवैधानिक। धर्म विशेष के लोगों का इस प्रकार से आर्थिक बायकाट करने का प्रयास अति-निन्दनीय।
— Mayawati (@Mayawati) July 19, 2024
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि यह एक स्वागत योग्य कदम है और लोगों में आपसी सौहार्द बढ़ाने के लिए सरकार ने यह आदेश जारी किया है... लगभग 40-50% लोग दुकान के नीचे अपने मालिक का नाम लिखते हैं, मुझे लगता है कि संवैधानिक व्यवस्था में दिए गए धार्मिक आस्था के सम्मान और संरक्षण की भावना के तहत यह एक बेहतर प्रयास है... हिंदू और मुसलमान साथ-साथ चलें, रामलीला में मुसलमान पानी चढ़ाएं तो लोग पानी पिएं, ईद पर हिंदू उनका स्वागत करें, इस पर कोई आपत्ति नहीं है लेकिन व्रत, त्योहार और कांवड़ यात्रा के नियमों का उल्लंघन नहीं होना चाहिए... इसी इरादे से यह फैसला एक स्वागत योग्य कदम है। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने 22 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए कई उपायों की घोषणा की।
As directed by #UPCM @myogiadityanath , new guidelines have been issued to ensure smooth movement during the Kanwar Yatra. Local bodies will focus on cleanliness, hygiene, proper lighting, and drinking water arrangements.#NayeBharatKaNayaUP pic.twitter.com/P0YOjEpdWl
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) July 19, 2024
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया कि कांवड़ मार्गों पर खाद्य और पेय पदार्थों की दुकानों पर तीर्थयात्रियों की आस्था की पवित्रता बनाए रखने के लिए संचालक या मालिक का नाम और पहचान प्रदर्शित की जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हलाल प्रमाणित उत्पाद बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले, मुजफ्फरनगर पुलिस ने कांवड़ मार्ग पर सभी भोजनालयों से अपने मालिकों और कर्मचारियों के नाम "स्वेच्छा से प्रदर्शित" करने का आग्रह किया था, साथ ही कहा कि आदेश का उद्देश्य किसी भी तरह का "धार्मिक भेदभाव" पैदा करना नहीं है, बल्कि केवल भक्तों की सुविधा के लिए है।
जानिए, इस मामले में कहा कहना है सहारनपुर के डीआईजी अजय कुमार साहनी का?
इन सब के अलावा सहारनपुर के डीआईजी अजय कुमार साहनी ने कहा कि पहले भी ऐसे मामले सामने आए हैं, जब कांवड़ियों के बीच होटलों और ढाबों पर खाने की रेट लिस्ट को लेकर बहस हुई है। इसके कारण कई बार ऐसा हुआ है कि किसी होटल/ढाबे पर मांसाहारी भोजन मिलता है या किसी दूसरे समुदाय के व्यक्ति ने किसी और नाम से ढाबा या होटल खोल लिया है और इससे दिक्कतें पैदा हुई हैं। इसके मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है कि होटल/ढाबा या दुकान के मालिक का नाम बोर्ड पर साफ-साफ लिखा होना चाहिए, साथ ही रेट लिस्ट और कर्मचारी का नाम भी लिखा होना चाहिए, ताकि कोई दिक्कत न हो। इस बारे में सभी से बातचीत की गई है और सभी होटल/ढाबे इस पर सहमत हो गए हैं। हमारे कांवड़ मार्ग के लिए यह निर्णय लिया गया है।