CM योगी ने कोविड प्रबंधन टीम- 09 के साथ की बैठक, NCR को अलर्ट मोड में रखने के दिए निर्देश

punjabkesari.in Saturday, Apr 16, 2022 - 02:11 PM (IST)

लखनऊ: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर जिलों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को इस पूरे इलाके को अलर्ट मोड में रखने के निर्देश दिए। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर बताया कि योगी ने कोविड प्रबंधन के लिए गठित टीम-09 से कहा कि उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे कुछ राज्यों के साथ-साथ एनसीआर के जिलों में बीते कुछ दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि गौतमबुद्ध नगर में जहां 70, वहीं गाजियाबाद में 11 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और मौजूदा हालात को देखते हुए पूरे एनसीआर को अलर्ट मोड में रखा जाए। बयान के मुताबिक, योगी ने गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में संक्रमित पाए गए मरीजों के नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराने के निर्देश दिए हैं।

 उन्होंने कहा है कि हमें पूरी सावधानी और सतर्कता बरतनी होगी तथा इन जिलों के जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी से संवाद कर स्थिति की गहन समीक्षा की जाए। मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में अभी 507 सक्रिय मामले मौजूद हैं। बीते 24 घंटों में 73,881 नमूनों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 106 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 37 मरीज कोरोना मुक्त भी हुए। प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक चल रहा है और इसके तहत 30.69 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि यूपी में सौ प्रतिशत वयस्क आबादी को टीके की पहली खुराक हासिल हो चुकी है, जबकि 86 फीसदी आबादी का पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है।

 प्रवक्ता के अनुसार, 12 से 14 और 15 से 17 साल के आयु वर्ग में भी टीकाकरण की दर संतोषजनक है। इसे और तेज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को एहतियाती खुराक (बूस्टर डोज) देने के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश में 700 निजी टीकाकरण केंद्रों पर बूस्टर डोज लगवाई जा सकती है। प्रवक्ता के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने कहा कि संचारी रोग और दस्तक अभियान को पूरी तत्परता के साथ संचालित किया जाए। उन्होंने बरेली मंडल में मलेरिया पर ज्यादा केंद्रित करने तो आगरा और लखनऊ मंडल में डेंगू से बचाव के प्रति जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए। योगी ने पूर्वांचल में इंसेफेलाइटिस को लेकर घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर उन्हें जागरुक बनाने को भी कहा।

 

Content Writer

Ramkesh

Related News

फिरोजाबाद में पटाखा विस्फोट हादसे का CM Yogi ने लिया संज्ञान, राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

जाति के आधार पर बांटने वाली राजनीति से नहीं होगा राज्य का कल्याण: CM योगी

'औरंगजेब की आत्मा सचमुच इनके अंदर घुस चुकी है', सपा को लेकर बोले CM योगी आदित्यनाथ

''CM योगी पर कहने से पहले अपने गिरेबान में झांक लें अखिलेश...'' भूपेंद्र सिंह चौधरी का सपा पर पलटवार

CM योगी के कार्यक्रम में दिव्यांग छात्र को मिला स्मार्ट फोन, शातिर चोर छीनकर हुआ फरार.... पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी

CM योगी की सियासी मजबूरी है ‘मिल्कीपुर’! उपचुनाव से पहले कल जनसभा में हुंकार भरेंगे मुख्यमंत्री, देंगे 1000 करोड़ की सौगात

Gorakhpur News: जनता दर्शन कार्यक्रम में बोले CM योगी आदित्यनाथ- ''बिना चिंता कराइए इलाज, पैसा देगी सरकार''

Gorakhpur News: जनता दर्शन में CM योगी ने सुनीं 300 लोगों की समस्याएं, बोले- ''किसी के साथ नहीं होने देंगे अन्याय''

UP Politics News: ''अब राज्य में कोई दंगा नहीं होता और जो लोग अशांति फैलाते थे, वे अब बेचैन हैं'', CM योगी का व‍िपक्ष पर वार

Vishwakarma Jayanti: CM योगी आज बांटेंगे 50 हजार करोड़ रुपए का कर्ज, हस्तशिल्पियों को देंगे टूलकिट