CM योगी ने लोकसभा चुनाव के बाद की पहली बैठक- मंत्रियों और अधिकारियों से कहा जनसुनवाई में कोताही न बरतें

punjabkesari.in Saturday, Jun 08, 2024 - 01:53 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के असंतोषजनक प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को यानी आज मंत्रियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने मंत्रियों और अधिकारियों के काम काज की समीक्षा की।  बता दे किसी से पहले गुरुवार को सीएम योगी ने सभी विभागों के अपर मुख्य:"लोकसभा चुनाव के बाद सीएम योगी की मंत्रियों के साथ पहली बैठक लखनऊ के लोकभवन की है। इस दौरान उन्होंने मंत्रियों और अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनसुनवाई में किसी भी प्रकार की  कोताही न बरतें। उन्होंने जनसुनवाई के मुद्दे को प्रथामिकाता दे और उसे जल्द से जल्द हल करें। 

हालांकि इस बैठक में डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक दिल्ली में रुके होने की वजह से नहीं शामिल हुए।  सीएम योगी ने सभी विभागों के अपर मुख्य"सीएम योगी ने मंत्रियों को जनता के प्रति जवाबदेही बढ़ाने के निर्देश दिए। बिजली कटौती में सुधार लाने के लिए ऊर्जा मंत्री के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिन विभागों में भ्रष्टाचार की शिकायत ज्यादा आ रही हैं उन शिकायतों के निस्तारण के भी निर्देश दिए।जनता के प्रति जवाबदेही बढ़ाने के निर्देश दिए गए-मंत्री जयवीर","योगी सरकार के मंत्री ने बताया कि मीटिंग में जनता के प्रति जवाबदेही बढ़ाने के निर्देश दिए गए। बेस्ट परफार्मेंस के लिए क्या काम करने हैं इसपर भी मुख्यमंत्री ने चर्चा की। 

मंत्री एके शर्मा ने पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाये जाने की बधाई दी। उन्होंने कहा- यह देशवासियों को सौभाग्य है। लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के सवाल पर एके शर्मा बिना कुछ बोले आगे बढ़ गए।""संजय निषाद बोले- चूक कहां हुई, विचार करेंगे",""संजय निषाद बोले- पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रहे हैं। इससे देश में खुशी है। लोकसभा में खराब प्रदर्शन पर कहा- कहां गलतियां हुईं, इस पर बैठकर चर्चा होगी। सुधार किया जाएगा।

गौरतलब है कि आचार संहिता की वजह से 3 महीने से सरकार के काम रुके पड़े थे। उस काम को सीएम ने जल्द  से जल्द निपटाने के निर्देश दिए हैं। सुरेश खन्ना ने बताया कि उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने और गुड गवर्नेंस पर चर्चा हुई। सभी मंत्रियों को उनकी जिम्मेदारी का निर्वाह करने, प्रभार जनपदों और क्षेत्र पर ध्यान देने को कहा गया। विभाग में बेस्ट परफार्मेंस के निर्देश दिए गए। "
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static